IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज, हैरान करने वाली है लिस्ट
आईपीएल में कई बार गेंदबाज अपने दमदार प्रदर्शन से खूब नाम कमा लेते हैं. आज हम आपको इस लीग में सबसे ज्यादा मेडन ओवर करने वाले गेंदबाजों के बारे में बताते हैं.
Most Maiden Overs in IPL: आईपीएल में कई बार कुछ अनोखे रिकॉर्ड बन जाते हैं. वैसे तो यह लीग छक्कों और चौकों के लिए ज्यादा फेमस है, लेकिन कई बार गेंदबाज भी अपने दमदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बनाते हैं. आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1- भुवनेश्वर कुमार 14 मेडन
भारतीय टीम के बेहतरीन स्विंग बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट में बहुत कुछ अनोखा करके दिखया है. इस बेहतरीन बॉलर ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. भुवनेश्वर के नाम आईपीएल के 176 मैच में 14 मेडन ओवर हैं. उन्होंने आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीती है.
2- प्रवीण कुमार 14 मेडन
प्रवीण कुमार भारत के सबसे अच्छे स्विंग बॉलर में से एक हैं. प्रवीण कुमार ने भारतीय टीम को सीबी सीरीज जीतने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने बहुत बार भारतीय टीम को अहम मौको पर अपनी बॉलिंग से जीत दिलाई है. प्रवीण कुमार ने आईपीएल में 14 मेडन ओवर फेंके हैं.
3- ट्रेंट बोल्ट 11 मेडन
न्यूजीलैंड के सबसे अच्छे लेफ्ट आर्म बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत बार अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों के लिये मुसीबत पैदा की है . उन्होंने कई बार न्यूज़ीलैंड के लिये अहम मौकों पर दमदार गेंदबाजी की है. इस बॉलर ने आईपीएल में शानदार बॉलिंग की है, जिसकी वजह से उनके नाम आईपीएल के 104 मैच में 11 मेडेन ओवर हैं.
4- इरफान पठान 10 मेडन
इरफान पठान ने भारत को कई बार अपने ऑलराउंड खेल से अहम मौकों पर जीत दिलाई है. इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल में एक बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने आईपीएल के 103 मैच में 10 मेडन ओवर किये हैं.
5- धवल कुलकर्णी 8 मेडन
मुंबई के फ़ास्ट बॉलर और भारत के लिये कुछ इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धवल कुलकर्णी ने आईपीएल में शानदार खेल दिखया है. उनके नाम आईपीएल में 92 मैच में 8 मेडन ओवर हैं.