जिम्बाब्वे दौरे के लिये हफीज की पाकिस्तान टीम में वापसी
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे के लिये अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद हफीज को अपनी टीम में शामिल किया है.

कराची: पिछले महीने ही गेंदबाज़ी ऐक्शन के वैध पाए जाने के बाद मोहम्मद हफीज़ की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे की टी20 और वनडे टीम के लिये इस अनुभवी ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है.
पाकिस्तान इस दौरे में टी 20 त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगा जिसमें तीसरी टीम आस्ट्रेलिया की होगी. इसके अलावा वह जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा.
चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की विश्राम देने की अपील भी ठुकरा दी. उन्हें टी 20 और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है. इसके साथ ही टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी साहिबज़ादा फरहान को भी चुना गया है. सलेक्टर इंज़मान उल हक ने कहा, 'डॉमेस्टिक क्रिकेट में अच्छी फॉर्म दिखाने की वजह से साहिबज़ादा को टीम में चुना गया है.'
सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद को टी 20 टीम में नहीं चुना गया है. उन्हें डोप परीक्षण में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया है.
Source: IOCL
















