एक्सप्लोरर
मणिपुर के रेक्स सिंह ने एक बार फिर किया कमाल, रणजी ट्रॉफी में 22 रन देकर लिए 8 विकेट
रेक्स ने एक बार फिर 8 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका आंकड़ा 8-4-22-8 का था. रेक्स ने इस दौरान पांच बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया.

साल 2018 के दिसंबर के महीने में मणिपुर के बाएं हाथ के पेसर रेक्स राजकुमार सिंह ने क्रिकेट जगत को उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने कूच बेहार ट्रॉफी के अंडर 19 टूर्नामेंट में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ एक इनिंग्स में सभी 10 विकेट अपने नाम कर लिए. इसके ठीक एक साल बाद मिजोरम की टीम सिर्फ 51 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस दौरान जिस गेंदबाज ने ये कमाल किया वो थे रेक्स सिंह. रेक्स ने एक बार फिर 8 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका आंकड़ा 8-4-22-8 का था. रेक्स ने इस दौरान पांच बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया. मणिपुर ने इसके जवाब में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए. अब टीम 190 रनों से लीड कर रही है. रेक्स सिंह ने इस दौरान बल्लेबाजी से भी कमाल किया और 58 रनों पर नॉटआउट रहे.
WATCH: Manipur's left-arm seamer Rex Singh's eight-wicket haul against Mizoram.
For scorecard: https://t.co/phePByMm6m#MANvCAM @paytm #RanjiTrophy pic.twitter.com/Wf1sXyOEJv
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2019
रेक्स ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कहा कि, '' पिछले साल 10 विकेट लेने के बाद मैंने अपने कोच मनीष झा के साथ काफी मेहनत की जहां नई दिल्ली में उन्होंने मेरी फिटनेस पर भी ध्यान दिया. इस दौरान उन्होंने मेरी पेस में सुधार करवाया. आज का मेरा टारगेट था कि मैं गेंद को फुल और सीधे रखूं क्योंकि मुझे पता था स्विंग से बल्लेबाज को परेशनी होगी. ऐसे में अब में आउटस्विंग पर भी ध्यान दे रहा हूं.'' रेक्स ने आगे कहा कि वो अपनी गेंदबाजी में शार्पनेस लाने के लिए यूट्यूब पर जेम्स एंडरसन और जहीर खान के वीडियो देखते हैं जिससे उनको गेंदबाजी में मदद मिलती है. मैंने कुछ टॉक शो भी देखें जहां मुझे स्विंग के बारे में पता चला. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL
















