IND VS ENG: डियर क्रिकेट एक चांस..., करुण नायर की मुराद पूरी; 3006 दिन बाद मैदान पर वापसी; 2017 में खेला था पिछला टेस्ट
करुण नायर की कड़ी मेहनत के बाद टीम में उनकी वापसी हो गई है. वो भारतीय टीम में 3006 दिन, लगभग 8 साल बाद लौटे हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में चुना गया है.

Karun Nair Returns In Team India After 3006 Days: करुण नायर ने लगभग तीन साल पहले क्रिकेट से एक और मौका मांगा था. अब क्रिकेट ने करुण को वो मौका दे दिया है. करुण की टेस्ट क्रिकेट में 3006 दिन, लगभग 8 साल बाद वापसी हो रही है. करुण ने आखिरी बार साल 2017 में टेस्ट मैच खेला था. करुण को अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला है. उन्हें पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में चुना गया है. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है.
करुण ने क्रिकेट से मांगा था एक और मौका
करुण ने आखिरी बार टेस्ट मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर साल 2018 में टीम इंडिया के साथ गए थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद वो टीम से बाहर हो गए. करुण इसके बाद से टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे थे. एक समय आया कि वो काफी उदास हो गए. साल 2022 में उन्होंने एक पोस्ट किया. जहां उन्होंने लिखा, “डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.”
करुण टीम में जगह न मिलने पर उदास हुए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं माना. वो डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करते रहे. कई बार ऐसा हुआ कि अच्छा करने के बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन फिर भी वो चुपचाप अपने प्रदर्शन को बेहतर करते रहे. करुण ने साल 2024-25 में रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 863 रन ठोक डाले. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सिर्फ 8 मैचों में करुण ने 779 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने लगातार चार शतक ठोके. करुण के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स उनको नजरअंदाज नहीं कर पाए. उन्हें करुण को मौका देना ही पड़ा. वो अब इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखेंगे.
टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके हैं करुण
करुण टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी. करुण से पहले वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए तिहरा शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
भारत-इंग्लैंड सीरीज पर भावुक हुईं अश्विन की वाइफ, सोशल मीडिया पर जो लिखा आपको जानना चाहिए
Source: IOCL


















