करुण नायर ने विजय हजारे में फिर खेली विस्फोटक पारी, 752 पर पहुंचा बैटिंग औसत
Karun Nair: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने एक बार फिर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारी खेली. इस बार उन्होंने विस्फोटक अंदाज अपनाया और बैटिंग औसत 752 पर पहुंचा दिया.

Karun Nair 752 Batting Average Vijay Hazare Trophy 2024-25: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 मैं एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अब विदर्भ के कप्तान नायर ने महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विस्फोटक पारी खेल कर अपना बैटिंग औसत 752 पर पहुंचा दिया है. इससे पहले वह पांच शतक लगा चुके हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि करुण नायर एक बार फिर नाबाद लौटे हैं. नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में बैटिंग कर ली है जिसमें वह 6 बार नाबाद लौटे हैं. महाराष्ट्र के खिलाफ सेमीफाइनल में नायर शतक तो नहीं लगा सके लेकिन उन्होंने टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए 88* रन स्कोर किए.
नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे नायर ने ताबड़तोड़ अंदाज में यह पारी खेली. उन्होंने 44 गेंद में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88 रन बनाएं. इस पारी के दौरान नायर का स्ट्राइक रेट 200 का रहा. उनकी पारी की बदौलत टीम को बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने में मदद मिली.
मुकाबले में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी विदर्भ की टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने शतकीय पारियां खेली.
ध्रुव ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाएं. इसके अलावा यश ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी की.
KARUN NAIR HAS AN AVERAGE OF 752 IN VIJAY HAZARE 2025 🥶 pic.twitter.com/tROeGXYMdj
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर
करुण नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 8 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं. इस दौरान नायर के बल्ले से 5 शतक और 1 अर्धशतक निकल चुका है. नायर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करने के चांस बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
BCCI के नए नियमों को पूर्व खिलाड़ी ने बताया सही, कहा - सचिन-द्रविड़ भी थे शादीशुदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















