'छत पर खड़ा कर दो तो वो भी गिर जाए', कामरान अकमल ने बुरी तरह उड़ाया अपनी ही टीम का मजाक, देखें वीडियो
Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपनी टीम का खूब मजाक बना रहे हैं. इसी कड़ी में कामरान अकमल ने भी टीम की खिल्ली उड़ाई,

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद खराब प्रदर्शन रहा. वह पहली मेजबान टीम बनी, जो टूर्नामेंट का एक मैच भी नहीं जीत पाई. बेहद खराब प्रदर्शन के कारण टीम का हर जगह मजाक बन रहा है. खुद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी टीम और पीसीबी मैनेजमेंट की खिल्ली उड़ा रहे हैं. इस कड़ी में कामरान अकमल ने टीम के बैलेंस को लेकर जो कहा, उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच अपने घर पर ही न्यूजीलैंड से हार गई थी. उसके बाद भारत ने उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया. कप्तान मोहम्मद रिजवान से लेकर बाबर आजम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हुए. गेंदबाजी यूनिट भी फेल रही.
कामरान अकमल ने यूं उड़ाया पाकिस्तान टीम का मजाक
वायरल वीडियो एक टीवी शो का है, जिसके होस्ट गुस्से में बोलते दिख रहे हैं कि ये टीम उसी दिन हार गई थी जिस दिन इस टीम का एलान हुआ. इस टीम का बैलेंस क्या है? इस पर कामरान अकमल ने कहा, "अगर इस टीम के सभी 15 खिलाड़ियों को छत पर खड़ा कर दें तो वो भी गिर जाएगी. बैलेंस ही नहीं है."
Kamaran akmal - pakistan team ke 15 ke squad ko chhatt pe khada kar do to chhatt gir jayegi "KYUKI BALANCE HI NHI HAI". pic.twitter.com/HaJ8Vd6SWE
— Bemba Nation (@BembaNation) February 28, 2025
भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
पाकिस्तान ग्रुप ए में था, जिसमें उसके साथ न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश की टीम थी. न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की जबकि पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हुई. अब सेमीफाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड 2 मार्च को भिड़ेंगी. इस मैच में तय होगा कि इन दोनों का सेमीफाइनल में किसके साथ मुकाबला होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















