IND vs ENG: गलत निकलेंगी सारी रिपोर्ट्स! जसप्रीत बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट? मिल गया सबूत
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. उससे पहले जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Jasprit Bumrah 2nd Test IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का पहला ट्रेनिंग सेशन 27 जून को हुआ था, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने मैदान पर मौजूद रहते भी अभ्यास नहीं किया था. यहीं से उन अफवाहों को तूल मिला कि बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. अब एक नया अपडेट सामने आया है, जो बुमराह के दूसरे टेस्ट मैच में ना खेलने की अफवाहों को झूठ साबित कर सकता है. हालांकि अभी तक बुमराह के खेलने या ना खेलने पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक टीम इंडिया ने 28 जून को वैकल्पिक प्रैक्टिस डे रखा था. टीम के सभी मेंबर्स मैदान पर मौजूद रहे, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने आराम करने का निर्णय लिया. रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल इस अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बने. साई सुदर्शन हेडिंग्ली में अपने टेस्ट डेब्यू मैच में कोई छाप नहीं छोड़ पाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट से पूर्व उन्हें भी नेट्स में जमकर पसीना बहाते देखा गया.
एक्शन में दिखे बुमराह
अभ्यास के पहले दिन जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी का अभ्यास नहीं किया था. उन्होंने फील्डिंग का अभ्यास किया, वहीं सिराज ने बैटिंग प्रैक्टिस की थी, मगर शनिवार को बुमराह के साथ-साथ कृष्णा और सिराज ने भी खूब गेंदबाजी का अभ्यास किया. हेडिंग्ली में भारतीय टीम के बैटिंग में खराब प्रदर्शन को देखते हुए बुमराह और सिराज ने बैटिंग का भी अभ्यास किया.
बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं है लेकिन दूसरे टेस्ट के आयोजन में अभी 4 दिन बाकी हैं. इस बीच उनका अभ्यास करना, संकेत कहा जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
बांग्लादेश क्रिकेट में मची उथल-पुथल, सिर्फ इतने मैचों के बाद नजमुल हुसैन शांटो ने छोड़ी कप्तानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















