IPL 2025: रोहित शर्मा होंगे मुंबई इंडियंस से बाहर? सूर्यकुमार भी छोड़ेंगे साथ! जानें कौन-कौन होगा रिटेन
MI Retain Players List: मुंबई इंडियंस के खेमे से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
Mumbai Indians Retained Players List 2025: आईपीएल 2025 को लेकर चर्चा जोरो पर है. दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होनी है. नए नियमों के हिसाब से सभी टीमें अब 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी. साथ ही एक या दो RTM का भी प्रावधान है. पहले चार खिलाड़ियों के रिटेन करने का नियम था. इस बीच मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट की मानें तो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस से अलग हो जाएंगे.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. पांड्या के टीम में आते ही रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया. रोहित को कप्तानी से हटाने का विरोध फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब किया था. इसके साथ-साथ टीम के खिलाड़ी भी खुश नहीं थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के खिलाड़ी पांड्या के रवैये से खुश नहीं थे.
रोहित लखनऊ तो सूर्या जाएंगे कोलकाता में ?
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लेना चाहती है. मेगा ऑक्शन से पहले ट्रेड का नियम नहीं है. ऐसे में लखनऊ को नीलामी में ही रोहित शर्मा को खरीदना होगा. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स सूर्यकुमार यादव को खरीदने की तैयारी कर रही है. दोनों ही टीमें इन खिलाड़ियों के लिए कोई भी रकम देने को तैयार हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि मुंबई इन्हें रिटेन करती है या नहीं.
नवंबर के अंत में हो सकती है नीलामी
बता दें कि अक्टूबर के अंत तक रिटेंशन को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी. अक्टूबर लास्ट या फिर नवंबर के पहले वीक तक सभी टीमें अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देंगी. वहीं बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 की नीलामी नवंबर के अंत में हो सकती है.
अगर रोहित-सूर्या नहीं तो फिर इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस
1- हार्दिक पांड्या
2- ईशान किशन
3- जसप्रीत बुमराह
4- तिलक वर्मा
5- टिम डेविड