CSK vs RR: आज चेन्नई और राजस्थान में किसी होगी जीत? मैच से पहले यहां मिलेगा जवाब
IPL 2023 CSK vs RR: आईपीएल में आज चेन्नई और राजस्थान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है, आइए जानते हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं.

IPL 2023 CSK vs RR Match Predictions: आईपीएल में आज यानी 12 अप्रैल, बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मैच में चेन्नई के एम चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अब तक इस सीज़न अपने 3-3 मैचों में से 2-2 मैच जीत चुकी हैं. वहीं अब इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है, आइए जानते हैं.
चेन्नई बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 बार सीएसके ने बाज़ी मारी है और 11 बार राजस्थान रॉयल्स जीतने में कामयाब रही है. हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा राजस्थान से भारी दिखाई देता है. दोनों के बीच 246 रनों का हाई स्कोर रहा है, जो चेन्नई ने बनाया है. वहीं 109 रनों का लो स्कोर भी चेन्नई ने बनाया है.
कौन सी टीम मार सकती है बाज़ी?
दोनों टीमों ने अपने-अपने आखिरी मैच जीते हैं. राजस्थान ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को हराया था, जबकि चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी. दोनों ही टीमें मज़बूत बैटिंग ऑर्डर के साथ आती हैं. एक तरफ चेन्नई के टॉप आर्डर में रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन कान्वे और अजिंक्य रहाणे दिखाई देते हैं, दूसरी ओर राजस्थान में यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और जॉस बटलर मौजूद हैं.
वहीं दोनों टीमों के बॉलिंग डिपार्टमेंट पर नज़र डाली जाए तो चेन्नई में मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज़ मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थिति में टीम को विकेट निकालकर दे सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, राजस्थान में ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर आर अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे फिरकीबाज़ है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस डिपार्टमेंट भी काफी मज़बूत दिख रही हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम कि पर भारी पड़ती है.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















