एक्सप्लोरर
INDvsENG: टीम इंडिया ने टॉस जीत कर लिया गेंदबाजी का फैसला
नई दिल्ली/कोलकाता: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के इडन गार्डन मैदान पर खेले जार रहे तीन वनडे मैचों की सरीजी के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इससे पहले टीम इंडिया ने पुणे और कटक वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर लिया है.तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर इंग्लैंड का ‘क्लीन स्वीप’ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है. टीम इंडिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टीम में शिखर धवन के स्थान पर अजिंक्य रहाणे को जगह मिली है. इंग्लैंड की टीम ने दो बदलाव किए हैं चोटिल एलेक्स हेल्स के स्थान पर जॉनी बेयरस्टॉ और जो रूट की जगह सैम बिलिंग्स को टीम में जगह मिली है. भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार. इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जैक बॉल और डेविड विले.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL


















