ग्वालियर में 14 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी टीम इंडिया, पिछली बार सचिन तेंदुलकर ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी20 के जरिए टीम इंडिया 14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल मैच खेलेगी. पिछली बार तेंदुलकर ने ग्वालियर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
IND vs BAN 1st T20I Gwalior: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 06 अक्टूबर, रविवार से होनी है. सीरीज का पहला टी20 ग्वालियर में खेला जाएगा, मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. भारत-बांग्लादेश टी20 के जरिए ग्वालियर में 14 साल बाद टीम इंडिया अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी. खास बात यह है कि जब टीम इंडिया ने 2010 में शहर में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था, तब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
बता दें कि टीम इंडिया ने ग्वालियर में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2010 में खेला था, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे था. इस मैच में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए दोहरा शतक लगाया था. तब सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे.
अफ्रीका के खिलाफ वनडे में तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 200 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे. सचिन की शानदार पारी की बदलौत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 401/3 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 248 रनों पर ढेर हो गई थी और टीम इंडिया ने 153 रनों से जीत हासिल की थी. यह मुकाबला कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था.
वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच 06 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाने वाला मुकाबला न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस स्टेडियम का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहिद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, मेंहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसन.