रोहित ने जड़ी दोहरे शतक की हैट्रिक, पति की कामयाबी पर पत्नी की आंखों में आए खुशी के आंसू
क्रिकेट के इतिहास में ऐसे चंद पल कम ही आते हैं जहां ऐतिहासिक रिकॉर्ड खुद नए ऐतिहासिक कीर्तिमान में बदलते हैं, लेकिन ऐसा ही कुछ कारनामा देश के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने कर दिखाया है.

मोहाली: क्रिकेट के इतिहास में ऐसे चंद पल कम ही आते हैं जहां ऐतिहासिक रिकॉर्ड खुद नए ऐतिहासिक कीर्तिमान में बदलते हैं, लेकिन ऐसा ही कुछ कारनामा देश के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने कर दिखाया है. रोहित शर्मा ने मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में एक ऐतिहासिक पारी खेली और दोहरे शतक की हैट्रिक लगाई.
रोहित शर्मा ने 151 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्कों की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस तरह दुनिया में वो ऐसे अकेले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंन वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़े हैं.
दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा ने दोहरे शतक का ये तोहफा अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर दिया है. 13 दिसंबर 2015 में रितिका सजदे से रोहित शर्मा ने शादी रचाई थी. जब रोहित ने अपनी पत्नी को दोहरे शतक का बेहतरीन तोफहा दिया पत्नी रितिका भावुक हो गईं. पति की कामयाबी की इस खुशी ने रितिका की आंखें नम कर दीं.
what a anniversary gift love u
— ShekhaR Verma (@shekharshalu) December 13, 2017
Ro superhit sharma 208*@ritssajdeh @ImRo45 #INDvsSL @StarSportsIndia pic.twitter.com/To6sLPT3Bi
कब कब लगाया दोहरा शतक?
रोहित ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक दो नवंबर 2013 में लगाया और ऑस्ट्रिलिया के खिलाफ 209 की शानदार पारी खेली. दूसरा दोहरा शतक 13 नवंबर 2014 को जड़ा, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की नाबाद पारी खेली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















