IND-W vs SA-W Final: हर भारतीय की मुराद पूरी, टीम इंडिया ने जीता 2025 महिला ODI वर्ल्ड कप का खिताब; फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ढेर
IND vs SA Womens World Cup Final: भारतीय टीम ने 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप जीती है.
LIVE

Background
आज 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में खिताबी मैच खेला जाएगा. नवी मुंबई के डॉक्टर डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमें अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप के खिताब के लिए भिड़ेंगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक रन चेज़ किया था. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में बतौर फेवरेट उतरेगी.
कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम?
आज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच बारिश से प्रभावित रह सकता है. मैच में बारिश कई बार दखल दे सकती है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और शाम के समय बारिश आने की संभावना है. मौसम का अपडेट देने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार शाम 4-7 बजे के बीच 50 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश का अनुमान है. शाम के समय तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं दिन के समय उमस का स्तर काफी अधिक हो सकता है. दूसरी पारी में ड्यू बहुत बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. ऐसे में टॉस बहुत महत्वपूर्ण होगा, जिसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय कर सकती है.
इस मैदान के दिलचस्प आंकड़े
फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा वर्ल्ड कप में इस मैदान पर कुल 4 मैच खेले गए हैं. पहले श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ यहां 203 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर लिया था. उसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया था. भारत और बांग्लादेश का मैच भी इसी मैदान में खेला गया, जिसका बारिश के कारण कोई परिणाम नहीं निकल सका.
भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच भी इसी मैदान पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 339 रनों का लक्ष्य चेज करके इतिहास रच डाला था. यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में हासिल किया गया सबसे सफल रन चेज रहा. सेमीफाइनल का उदाहरण लिया जाए, तो फाइनल में भी हाई-स्कोरिंग मैच देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.
INDW vs SAW Final Highlights: भारत ने जीता पहला वनडे वर्ल्ड कप
2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत दर्ज की. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे. जवाब में लॉरा वुल्फार्ट ने शतकीय पारी खेल दक्षिण अफ्रीकी टीम की उम्मीद बनाए रखीं. उन्होंने 101 रन की पारी खेली. मगर शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी ने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ढेर हुई. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने बैट और बॉल दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 87 रन बनाए और फिर 2 अहम विकेट झटके.
INDW vs SAW Final Highlights: भारत ने जीता पहला वनडे वर्ल्ड कप
2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत दर्ज की. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई खिताबी भिड़ंत में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे. जवाब में लॉरा वुल्फार्ट ने शतकीय पारी खेल दक्षिण अफ्रीकी टीम की उम्मीद बनाए रखीं. उन्होंने 101 रन की पारी खेली. मगर शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी ने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 रनों पर ढेर हुई. भारत के लिए शेफाली वर्मा ने बैट और बॉल दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 87 रन बनाए और फिर 2 अहम विकेट झटके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















