IND vs NEP Toss: भारत ने टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला, टीम में हुआ चौंकाने वाला बदलाव, ऐसी है प्लेइंग 11
IND vs NEP Toss Update: एशिया कप 2023 में भारतीय ने टीम ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. सुपर-4 में पहुंचने के लिए भारत को इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी.

India vs NEP, Asia Cup 2023 Toss Update: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों के लिए सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. भारतीय टीम ने इस मैच की प्लेइंग 11 में एक बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह पर मोहम्मद शमी को शामिल किया है. वहीं नेपाल की टीम में भी 1 हुआ है.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के साथ कहा कि पिछले मैच में बने बल्लेबाजी की थी, इसमें हम अपने गेंदबाजों को आजमाना चाहते हैं. मुझे मौसम के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. हम सिर्फ यह चाहते गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करें. पिछले मैच में ईशान और हार्दिक ने दबाव में काफी बेहतर बल्लेबाजी की थी. ईशान ने काफी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया था. यह हमारे लिए काफी सकारात्मक बात है. यह मैच भी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है.
वहीं नेपाल टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम भी इस मैच में मौसम को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. नेपाल क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है. हमारे लिए भी यह काफी अच्छा मौका है. हम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर रहे हैं, जिसमें आरिफ शेख के साथ भीम शर्की को शामिल किया है.
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
नेपाल – कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दिपेंद्र सिंह अर्री, कुशप माला, संदीप लमिछाने, करन केसी, ललित राजबांसी.
यह भी पढ़ें...
Watch: वापसी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं ऋषभ पंत, नई वीडियो देख मिलेगा बड़ा रिकवरी अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















