IND vs ENG: इंग्लैंड में अभ्यास से पहले भारतीय क्रिकेटर्स का सैर-सपाटा, बारिश में यूं लिए मजे
India vs England Test Series 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम लंदन पहुंच गई है, जहां अभ्यास से पहले खिलाड़ियों ने बारिश में यूं मजे लिए. टीम आज से अभ्यास शुरू करेगी.

IND vs ENG Test: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए टीम शुक्रवार को लंदन पहुंच चुकी है. अभ्यास से पहले खिलाड़ी वहां घूमने निकले, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने कुछ फोटो शेयर किए.
विराट कोहली, रोहित शर्मा की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ये भारत की पहली टेस्ट सीरीज है, जिसमें गिल एंड टीम के लिए कई चुनौतियां रहने वाली है. हालांकि युवा खिलाड़ियों के साथ इस टीम में कई सीनियर प्लेयर्स भी हैं, जिनका अनुभव इस सीरीज में काफी काम आएगा.
लंदन में घूमने निकले रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम रविवार, 8 जून से इंग्लैंड में अभ्यास शुरू करेगी. जिसके लिए टीम की नई ट्रेनिंग जर्सी का लुक भी सामने आ गया है. अभ्यास से पहले कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा लंदन की सड़कों पर बारिश के मजे लेते हुए नजर आए. कुलदीप और जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर की
दोनों क्रिकेटर्स लंदन में हो रही बारिश के मजे लेते हुए नजर आए. दोनों ने छाता लिए हुए अपनी फोटो शेयर की. रवींद्र जडेजा ने इसके आलावा भी कुछ फोटो शेयर की, जहां वह लंदन की सड़कों में घूम रहे हैं.
Ravindra Jadeja and Kuldeep Yadav with umbrella 🏖️ at England.!!🤣 pic.twitter.com/CyBty0H0XO
— MANU. (@IMManu_18) June 7, 2025
Ravindra Jadeja enjoying his time at his favourite place London 🏴😎
— Cricket Impluse (@cricketimpluse) June 7, 2025
.#RabindraJadeja #INDvsENG #London pic.twitter.com/BjAQpCkKUT
इंग्लैंड बनाम भारत पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाएगा. इससे पहले शुभमन गिल एंड टीम का 10 दिनों का अभ्यास कैंप होगा. इस दौरान भारत एक इंट्रा-स्क्वाड मैच भी खेलेगी.
आपको बता दें कि लंदन में ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. 11 जून से दोनों के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ये मैच शुरू होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















