ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर सीरीज हराने वाली पांचवीं टीम बनी भारत, जानिए कौन-कौन से रिकॉर्ड बने
टीम इंडिया के मैच जीतने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बन गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर उसकी हार से कंगारुओं के लिए कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने. आइए जानते हैं उन्ही रिकॉर्ड के बारे में

नई दिल्ली: भारत ने बारिश और खराब मौसम के कारण चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीती. बारिश की वजह से पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रॉ करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. सीरीज में सबसे अधीक रन बनाने के लिए चेतेश्वर पुजारा का 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया.
टीम इंडिया के सीरीज जीतने के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी बन गए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर उसकी हार से कंगारुओं के लिए कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने. आइए जानते हैं उन्ही रिकॉर्ड के बारे में
1-12 बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को कामयाबी मिली. 1947/48 से भारत लगातार 11 बार असफल रह चुका है.
2-यह पहला मौका है जब कोई ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज अपने घरेलू सीरीज में शतक न बना पाया हो.
3-मेलबॉर्न में 292 और सिडनी में 322 रनों की लीड भारत की ऑस्ट्रेलिया पर दो सबसे बड़ी लीड है 4-किसी भी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा (1258) गेंदों का सामना करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 5- भारत ने मेलबॉर्न में लगातार 2 इनिंग्स में पारी घोषित की और फिर सिडनी में भी पहली पारी घोषित की. किसी विदेशी धरती पर दौरा करने वाली वह पहली टीम बन गई जिसने लगातार तीन इंनिग्स में पारी घोषित की.6- 1908 की शुरुआत से लेकर अब तक का दूसरा सबसे कम बल्लेबाजी औसत रहा.
7-1978 के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम के बल्लेबाज ने तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में 80 से कम सर्वाधिक स्कोर बनाया. इस सीरीज में केवल मार्कस हैरिस ने स्कोर बनाया.
8- भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने वाली पांचवी टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने 13-13 सीरीज में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज ने चार बार, साउथ अफ्रीका ने 3 बार और न्यूजीलैंड ने 1 बार सीरीज जीती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















