IND vs NZ: 2 दिन बाद से भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स
New Zealand Tour Of India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में आमने-सामने होंगी.
IND vs NZ Squad, Schedule & Live Streaming: भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीत 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड सीरीज बेहद होने वाली है. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. इस वक्त भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बैंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच पुणे में आमने-सामने होंगी. वहीं, इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार दिन का खेल सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. जबकि न्यूजीलैंड के समयानुसार शाम 5 बजे टेस्ट शुरू होगा.
कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग
भारतीय फैंस भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर देख सकेंगे. इस सीरीज का प्रसारणधिकार स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है. वहीं, इसके अलावा जियो सिनेमा एप और साइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगा. जबकि न्यूजीलैंड में लाइव ब्रॉडकास्ट स्काई स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप
रिजर्व प्लेयर्स: हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड-
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र , मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग.
ये भी पढ़ें-
Babar Azam: 'पूरी तरह बेवकूफाना फैसला...', बाबर आजम को बाहर करने पर माइकल वॉन ने लगाई PCB को लताड़