IND vs BAN: हैदराबाद में कभी टी20 मैच नहीं हारी है टीम इंडिया, इन 3 कारणों से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ होना तय!
IND vs BAN T20 Series: भारत ने पहले दोनों टी20 में बांग्लादेश को हराया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. हैदराबाद में टीम इंडिया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
IND vs BAN 3rd T20 Match: आज भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इससे पहले भारतीय टीम ने पहले दोनों टी20 में बांग्लादेश को हराया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. हैदराबाद में टीम इंडिया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, बांग्लादेश के लिए हैदराबाद में भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा. अब तक इस मैदान पर टीम इंडिया टी20 मैचों में कभी हारी नहीं है. ऐसे में नजमुल हसन शांतो की अगुवाई वाली बांग्लादेश के लिए बेहद मुश्किल चुनौती है.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. पहले टी20 में बांग्लादेश ने 127 रनों का स्कोर बनाया. जिसे भारतीय टीम ने महज 11.5 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. पहले टी20 में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी. इसके बाद दूसरे टी20 में भारतीय टीम 41 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष रही थी, लेकिन नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या ने लाजवाब पारी खेल स्कोर 221 रनों तक पहुंचा दिया. जिस अंदाज में भारतीय बल्लेबाज खेल रहे हैं, ऐसे में बांग्लादेश के गेंदबाजों के लिए रोकना बेहद मुश्किल चुनौती होगी.
भारतीय गेंदबाजों ने सीरीज में बरपाया है कहर
इस टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को कोई मौका नहीं दिया है. टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए हैं. अब तक दोनों मैचों में बांग्लादेश के बल्लेबाज 150 रनों का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे हैं. अर्शदीप सिंह के अलावा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्थी ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. साथ ही हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर और मयंक यादव काफी असरदार रहे हैं.
बांग्लादेश के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
अब तक इस सीरीज में बांग्लादेश के बल्लेबाज ने निराश किया है. ग्वालियर में बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद दिल्ली में नजमुल हसन शांतो की अगुवाई वाली बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में महज 135 रन बना सकी. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो के अलावा लिटन दास, महमुदल्लाह और तौहीद हृदय जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया है. नतीजतन, अब तक दोनों मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
'एक अंपायर को वहां नहीं होना चाहिए था...', आखिर PCB के सेलेक्शन पर क्यों भड़के बासित अली?