एक्सप्लोरर
Nirvaan Khan Birthday Bash: भतीजे निर्वाण खान के बर्थडे में स्वैग से पहुंचे सलमान खान, एक्स भाभी मलाइका भी आईं नजर
Nirvaan Khan Birthday Bash: सोहेल खान के बेटे निर्वाण खान का आज बर्थडे है. ऐसे में खान परिवार ने बीती रात उनके लिए खास बर्थडे पार्टी होस्ट की थी जिसमें चाचा सलमान खान समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.
सोहेल खान और सीमा सजदेह के बेटे निर्वाण खान अज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. निर्वाण के बर्थडे पर एक शानदार पार्टी होस्ट की गई जिसमें सलमान खान, अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा, आर्यन खान और इब्राहिम अली खान तक ने शिरकत की.
1/8

भतीजे निर्वाण के बर्थडे बैश में सलमान खान डैपर लुक में पहुंचे. ब्लैक शर्ट और ब्लू डेनिम पहने वे स्वैग से पोज देते दिखाई दिए.
2/8

सलमान टाइट सिक्योरिटी के साथ अपनी गाड़ी में वेन्यू पर पहुंचे. सुरक्षा कारणों के चलते सिर्फ सलमान खान की गाड़ी को वेन्यू के गेट के अंदर तक आने की इजाजत थी. बाकी सभी सेलेब्स को बाहर ही उतरकर, कुछ दूर पैदल चलकर वेन्यू तक आना पड़ा.
3/8

मलाइका अरोड़ा भी अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के बर्थडे बैश में शामिल हुईं. व्हाइट कलर के आउटफिट में वे काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.
4/8

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी पार्टी में पहुंचे. व्हाइट टीशर्ट पर ब्लैक लेदर और जीन्स में डैशिंग लुक फ्लॉन्ट करते दिखे.
5/8

इब्राहिम को आर्यन खान के साथ पोज देते भी देखा गया. ब्लैक जैकेट और जीन्स में आर्यन भी काफी हैंडसम लग रहे थे.
6/8

सलमान खान के भतीजे की बर्थडे पार्टी में उनके करीबी और नेता जीशान सिद्दीकी भी नजर आए.
7/8

अदिति राव हैदरी अपने पति सिद्धार्थ के साथ निर्वाण के बर्थडे में शामिल हुईं. ब्लैक आउटफिट में वे बेहद प्यारी दिख रही थीं.
8/8

फरदीन खान भी इस दौरान खूब जच रहे थे. एक्टर ब्लैक शर्ट के साथ व्हाइट पैंट पहने रेट्रो लुक में नजर आए.
Published at : 15 Dec 2024 12:37 PM (IST)
और देखें






















