Asia Cup 2025 India Squad Live: BCCI ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया, शुभमन गिल बने उपकप्तान
Asia Cup 2025 Team India Squad Announced Live: आज यानी मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट हो गए हैं. वह टीम के कप्तान होंगे.
LIVE

Background
देश में हर कोई 2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम के अनाउंस होने का इंतजार कर रहा है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, और कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर रहेंगे, इसे लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर पोजीशन के लिए कई दावेदार हैं. ऐसे में टीम सेलेक्शन की मीटिंग में भी बवाल मच सकता है. आज दोपहर 1छ30 बजे टीम का ऐलान किया जाएगा.
हर कोई यह भी जानना चाहता है कि आखिर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान कब होगा? आपको बता दें कि BCCI आज टीम अनाउंस नहीं करेगी. एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान मंगलवार, 19 अगस्त को होगा. बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम की घोषणा नहीं करेगी.
सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान, पास कर लिया फिटनेस टेस्ट
अच्छी बात यह है कि कप्तान को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. सूर्यकुमार यादव ही 2025 एशिया कप में भारत के कप्तान होंगे. सूर्या ने टीम के एलान से पहले ही फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. उन्होंने आईपीएल 2025 के बाद स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी कराई थी. अब वह रिहैब से गुजर चुके हैं, और नियम के मुताबिक फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है.
एशिया कप में पहली बार 8 टीमें लेंगी हिस्सा
बता दें कि 2025 एशिया कप 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच आबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इसमें आठ टीमों को शामिल किया गया है. इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. पहले लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर टीम 3 मैच खेलेगी. इसके बाद सुपर-4 राउंड होगा. इसमें टॉप पर रहने वाली टीमों के बीच 28 सितंबर को खिताबी मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी.
India Asia Cup 2025 Squad Live: एशिया कप के लिए भारतीय टीम
2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
India Asia Cup 2025 Squad Live: टीम चयन की मीटिंग शुरू
📸 The Selection Committee Meeting for #TeamIndia #AsiaCup squad selection is underway! pic.twitter.com/GAlpyDlzyf
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















