IND A vs NZ A: टीम इंडिया को बल्लेबाज़ों को पूरी प्रेक्टिस के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ अनऑफिशियल टेस्ट
भारत ए और न्यूज़ीलैंड ए के बीच खेला गया पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूज़ीलैंड में इंडिया के साथ प्रेक्टिस कर रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को यहां पहले मैच में पूरी प्रेक्टिस मिली है. जी हां, इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच खेला गया अनाधिकारिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने यहां दोनों पारियों में जमकर बल्लेबाज़ी की.
बे ओवल पर खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 458 रनों पर घोषित कर दी थी. इसके बाद, भारतीय टीम आखिरी दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 247 रन बना सकी और इसके साथ मैच को ड्रॉ कर दिया गया.
इस मैच में इंडिया-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पार्थिव पटेल (94), हनुमा विहारी (86), मयंक अग्रवाल (65), विजय शंकर (62) और पृथ्वी शॉ (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम ने पहली आठ विकेट के नुकसान पर 467 रन बनाकर घोषित कर दी.
इस पारी में न्यूजीलैंड-ए टीम के लिए ब्लेर टिकनेर ने सबसे अधिक चार विकेट लिए. इसके अलावा, केल जेमिसन, डोग ब्रेसवेल, थियो वान वोएरकोम और राचिन रविंद्र को एक-एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड-ए ने इसके बाद अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 458 रनों पर घोषित की. इस पारी में टीम के लिए हामिश रदरफोर्ड (114) ने सबसे अधिक रन बनाए. इसके अलावा, डेन क्लीवर (53) और सेथ रेस (69) ने भी अहम योगदान दिया.
कृष्णप्पा गोथम ने इस पारी में इंडिया-ए के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके अलावा, दीपक चहर और नवदीप सेनी को दो-दो विकट मिले. मोहम्मद सिराज और विजय शंकर ने एक-एक सफलता हासिल की.
जबकि दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने और भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले मुरली विजय (60), पृथ्वी (50), हनुमा विहारी(51*) और कप्तान अजिंक्ये रहाणे(41*) ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी की. इंडिया-ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए. इसके साथ ही इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















