IND vs SA: Arshdeep Singh ने खतरनाक प्रदर्शन के बाद बताया प्लान, जानें कैसे झटके विकेट
Arshdeep Singh IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी.

Arshdeep Singh India vs South Africa 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 विकेट झटके. अर्शदीप इससे पहले भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने टी20 सीरीज के पहले मैच में खतरनाक प्रदर्शन कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. अर्शदीप ने मैच के बाद अपनी तैयारी और प्लान को लेकर बात की. इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. इसमें वे बॉलिंग कोच पारस के साथ दिखाई दिए.
अर्शदीप सिंह ने अपनी तैयारी को लेकर कहा, ''मैंने गेम से दूर होकर अपनी स्ट्रेंथ पर काम किया और यह काफी रिफ्रेंशिंग हो गया. मेरी शुरू से ही आदत रही है कि मैच से पहले पिच को नहीं देखता हूं. इसकी जगह मैं बॉलिंग कोच से बात करता हूं कि यहां पर क्या हो सकता है, फिर उसी हिसाब से बॉलिंग करता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि अच्छे एरिया में बॉल डालूं.''
उन्होंने हाल में खेले मैचों का जिक्र करते हुए कहा, ''रिसेंटली जितने मैच खेले उसमें ज्यादा स्विंग नहीं मिल रहा था. इसलिए ज्यादा सोचकर नहीं गया था. अगर ज्यादा स्विंग मिल जाता है तो अच्छा रहता है. मैं टीम की डिमांड पर खरा उतरने कोशिश करता हूं. कोशिश करता हूं कि नई बॉल से विकेट ले सकूं.''
Coming back after a short break, @arshdeepsinghh shone bright in the first #INDvSA T20I. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) September 29, 2022
Do Not Miss as he discusses it all with Bowling Coach Paras Mhambrey post #TeamIndia's win in Thiruvananthapuram. 👍 👍 - By @RajalArora
Full interview 🎥 🔽https://t.co/DG6572akLB pic.twitter.com/7eMjmc8zb6
यह भी पढ़ें : IND vs SA: Rohit Sharma ने तोड़ा MS Dhoni का रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर बनाई जगह
IND vs SA: Suryakumar Yadav ने धवन को तोड़ा रिकॉर्ड, एक कैलेंडर ईयर में बनाए सबसे ज्यादा T20I रन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















