IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया, संजू के बाद गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
IND vs SA 1st T20 Score: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के पहले मैच में 61 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए सैमसन ने शतक लगाया.

Background
IND vs SA 1st T20 Score Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दे सकती है. संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. कप्तान सूर्या की बात करें तो उनका अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कमाल दिखा सकते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने छह मैच जीते हैं. वहीं तीन मैचों में हार का सामना किया है. टीम इंडिया इस मुकाबले में भी कमाल दिखा सकती है. सूर्या समेत कई खिलाड़ी फॉर्म में हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रमनदीप सिंह या विजयकुमार को डेब्यू का मौका मिल सकता है. विजय ने अभी तक 30 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 42 विकेट झटके हैं. उनका एक मैच में 5 रन देकर 3 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. रमनदीप सिंह की बात करें तो वे 57 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसमें 544 रन बनाए हैं. इसके साथ 16 विकेट भी लिए हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन में संजू और अभिषेक की जगह लगभग तय है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो गेंदबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. बारिश या ओस की वजह से गेंद तेजी से फिसलती है. इसका बल्लेबाजों को फायदा होगा. शुक्रवार को 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है. टीम इंडिया दिसंबर 2023 में यहां मैच खेलने आयी थी. लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया था.
भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका: रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडिन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबा पीटर, ओटनील बार्टमैन
IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के पहले मैच में 61 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने डरबन में पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 141 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए सैमसन ने शतक लगाया. उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए. सैमसन के बाद गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट लिए. आवेश खान को 2 विकेट मिले. अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली.
दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 25 रनों की पारी खेली. रिकल्टन 21 रन बनाकर आउट हुए. डेविड मिलर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोएत्जे ने 23 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs SA 1st T20 Live Score: दक्षिण अफ्रीका को लगा नौवां झटका, भारत जीत से एक विकेट दूर
दक्षिण अफ्रीका का नौवां विकेट गिरा. सूर्यकुमार यादव ने कोएत्जी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने रन आउट किया. दक्षिण अफ्रीका ने 17 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 135 रन बनाए हैं. टीम इंडिया जीत से एक विकेट दूर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















