दुबई में पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, रोहित का बल्ला रहा खामोश; बाबर-रिजवान बने थे हीरो
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में बाबर आजम की टीम ने 10 विकेट से बाजी मारी थी. वहीं भारत के रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए थे.

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई हो तो सबसे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप वाला मैच ज़ेहन में आ जाता था. पर अब ऐसा नहीं होगा. भारत ने पूरी बाजी पलट दी है. दरअसल, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दुबई के मैदान पर पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. अब भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को दुबई में हराकर हिसाब बराबर कर लिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा
2025 चैंपियंस ट्ऱॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद 241 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने विराट कोहली के मैच विनिंग शतक की बदौलत 42.3 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. यह हार पाकिस्तान को काफी चुभने वाली है, क्योंकि अब उनका 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना लगभग तय हो गया है.
2021 टी20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हारी थी टीम इंडिया
2021 टी20 विश्व कप में लीग स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इस मैच में भारतीय टीम पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी थी. भारत के लिए उस समय के कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए थे. इसके अलावा केएल राहुल 08 और सूर्यकुमार यादव 11 भी सस्ते में पवेलियन लौटे थे. इसके बाद पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया था. पाक के लिए बाबर आजम ने नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए थे. भारत की इस हार की चर्चा पिछले तीन साल से लगातार हो रही थी. हालांकि, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने और फैंस के जख्मों पर मरहम लगा दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















