IND vs NZ: स्पिनर्स के जाल में फंसा न्यूजीलैंड, भारत ने ग्रुप-ए में किया टॉप; 44 रनों से जीता अंतिम लीग मैच
IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 249 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 205 रनों पर ढेर कर दिया.

Background
IND vs NZ Live Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंचने के लिए आमने-सामने हैं. दोनों के बीच दुबई में जंग जारी है. जो भी टीम आज जीतेगी, वो ग्रुप-ए में टॉप पर चला जाएगा और सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम से भिड़ेगा. हालांकि, यह तय है कि टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल चार मार्च को दुबई में खेलेगी. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए. न्यूजीलैंड के सामने 250 का लक्ष्य है. कीवी टीम ने इस मैच में शानदार फील्डिंग की. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली.
ICC टूर्नामेंट्स में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. न्यूजीलैंड की 10 जीत के मुकाबले भारत उसे 5 बार ही हरा पाया है. दोनों टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस मैच को जीतने वाली टीम ग्रुप-ए की बादशाहत हासिल कर लेगी. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. दूसरी ओर कीवी टीम ने भी उन दोनों टीमों को आसानी से हराकर फाइनल-4 में जगह पक्की कर ली थी. इस मैच में भारत ने हर्षित राणा को बाहर किया है और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है.
विराट कोहली का 300वां वनडे मैच
यह विराट कोहली के वनडे करियर का कुल 300वां मैच है. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और युवराज सिंह ही यह उपलब्धि प्राप्त कर सके थे. विराट ने अभी तक अपने वनडे करियर में 299 मैच खेलकर 58.20 के शानदार औसत से 14,085 रन बनाए हैं. विराट इस मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड भी बना सकते हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 118 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें 60 बार भारत, 50 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. उनके बीच 1 मैच टाई रहा और 7 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका था. पिछले 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया ने लगातार न्यूजीलैंड को धोया है.
IND vs NZ Full Highlights: भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. अब भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. भारत ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए थे. जवाब में कीवी टीम 205 रनों पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए, लेकिन वह सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके.
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का 9वां विकेट गिरा
196 रनों पर न्यूजीलैंड के 9 विकेट गिर गए हैं. वरुण चक्रवर्ती ने मैच हेनरी को भी आउट कर दिया. यह उनकी पांचवीं विकेट रही. इस तरह वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















