IND vs NZ: मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने की घातक गेंदबाजी, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
Arshdeep Singh and Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और कीवी टीम के 10 में से आठ विकेट आपस में बांटे.

Arshdeep Singh and Mohammed Siraj: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में खेले जा रहे तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. गेंदबाजों के दम पर भारत ने कीवी टीम को 160 रनों के स्कोर पर रोक दिया. मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया और कीवी टीम के 10 में से आठ विकेट आपस में बांटे. दोनों ही गेंदबाजों ने चार-चार विकेट हासिल किए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
अर्शदीप और सिराज के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
सिराज ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए तो वहीं अर्शदीप ने चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए. यह पहला मौका है जब टी20 इंटरनेशनल में भारत के दो गेंदबाजों ने एक ही मैच में चार विकेट हासिल किए हैं. सिराज ने जो प्रदर्शन किया है वह टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है. इन दो गेंदबाजों ने 15 से 19 ओवर के भीतर कीवी टीम को लगातार झटके दिए और 30 रन पर ही टीम के अंतिम आठ विकेट चटका दिए.
लगातार जारी है भारतीय गेंदबाजों का जलवा
इस साल यह 10वां मौका है जब भारतीय गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल मैच में चार या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. एक साल में एक मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में भारत सबसे आगे चल रहा है. भारत के बाद ओमान की टीम दूसरे स्थान है. 2019 में ओमान के गेंदबाजों ने सात बार यह कारनामा किया था. तीसरे स्थान पर भी भारत ही मौजूद है जिन्होंने 2018 में छह बार पारी में चार या उससे अधिक विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ 3rd T20: न्यूजीलैंड ने दिया भारत को 161 रनों का लक्ष्य, सिराज-अर्शदीप ने किया कमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















