IND Vs AUS: सीरीज में बराबरी करने पर जय शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई, जीत को बताया ऐतिहासिक
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने इसे भारतीय क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत करार दिया है.

IND Vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक जीत हासिल कर ली है. टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाद 200 के स्कोर पर ढेर हो गए. जिसके बाद 70 रनों के आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. वहीं भारतीय टीम को मिली इस जीत पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने MCG पर भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए टीम मेंबर्स को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'टेस्ट सीरीज के दौरान ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए मेलबर्न में भारतीय टीम की वापसी पर बधाई. अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, अश्विन, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और सिराज समेत भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई.'
Congratulations #TeamIndia! What a victory at Melbourne to level the series. Historic in every sense. Well played @ajinkyarahane88 @imjadeja @ashwinravi99 @RealShubmanGill @Jaspritbumrah93 Siraj and everyone in that dressing room for showing such resilience #AUSvIND ????????
— Jay Shah (@JayShah) December 29, 2020
वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की वापसी पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए लिखा 'कमबैक हमेशा कठिन होते हैं लेकिन टीम इंडिया ने इसे क्लास के साथ किया.' इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि हाल ही में भारतीय टीम की ओर से डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम में मिले इस मौके को समझदारी के साथ इस्तेमाल करें, जिससे की भारतीय क्रिकेट टीम में आगे बढ़ने में उनका बहुत प्रभाव पड़ सकता है.
Come backs are always harder but team India did it with class. @BCCI #AUSvsIND
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 29, 2020
वहीं भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने शुभमन गिल के खेल की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टीम का उभरता हुआ सितारा कहा है. इसके साथ ही टेस्ट मैच में बतौर कप्तान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अजिंक्य रहाणे की भी प्रशंसा की है.
Great win for India . New star on the horizon @RealShubmanGill . Wonderful captain’s knock from @ajinkyarahane88 leading from the front ???????? 4 excellent days of test match cricket .
— Mithali Raj (@M_Raj03) December 29, 2020
पहले टेस्ट में बूरी तरह से हारने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के भारत आने के बाद अजिंक्य रहाणे ने भारत की पहली पारी में 223 गेंदों में 12 चौंके की मदद से कुल 112 रन बनाए थे वहीं दूसरी इनिंग में रहाणे ने 40 गेंदों में 3 चौंको की मदद से 27 रन बनाए.
इसे भी पढ़ेंः IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने जड़ा दमदार शतक, सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















