IND vs AUS 2nd Test: मैदान के करीब जाकर पवेलियन लौट आए कोहली, पहली बार में क्यों नहीं की बैटिंग
IND vs AUS Adelaide Test: कोहली एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन वे जब पहली बार बैटिंग के लिए मैदान पर गए तो वहां से लौट आए थे.

IND vs AUS Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले का आगाज हो चुका है. टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में भी लड़खड़ाता नजर आया. भारत ने 87 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए. इस पारी के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. विराट कोहली जब पहली बार बैटिंग के लिए मैदान पर पहुंचे तो वे वहां से लौट आए. उन्हें केएल राहुल के आउट होने के बाद बैटिंग करनी थी.
दरअसल केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए थे. लेकिन यशस्वी जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लेकिन राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए. वे जब पहली बार आउट होने वाले थे तो बच गए थे. बोलैंड की नो बॉल ने उन्हें बचा लिया. इस बीच कोहली बैटिंग के लिए मैदान पर आने ही वाले थे. लेकिन जैसे ही पता चला कि नो बॉल है, तो वे लौट गए.
कोहली नंबर चार पर बैटिंग करने आए. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. कोहली 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राहुल ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके लगाए. शुभमन गिल 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. यशस्वी जयसवाल खाता तक नहीं खोल सके. रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
विराट कोहली जब आउट हुए तो उन्हें अहसास हुआ कि केएल राहुल आउट नहीं हुए हैं और यह नो बॉल थी। no ball #AUSvsIND #YashasviJaiswal #RohitSharma𓃵 #PinkBallTest #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/nsZPyoEWTy
— Mph Singha (@mphsingha) December 6, 2024
No edge!
— Ram Choudhary (@1_ram_jaat16) December 6, 2024
No ball!
KL survives.
But if not for the no ball, He Walk Out Such A Dumb Move By KL Rahul On Boland 1st Over 1st Bowl ! #AUSvIND pic.twitter.com/XjBhlXO7Rh
यह भी पढ़ें : Cristiano Ronaldo: क्या क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना लेंगे इस्लाम? साथी खिलाड़ी ने खोल दिया राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















