IND-A vs ENG Lions: सेंचुरी बनाने वाले थे कोटियान तभी कप्तान ने की पारी घोषित; दोनों इनिंग्स में चला केएल राहुल का बल्ला
India A vs England Lions: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला दोनों पारियों में चला. अंशुल कंबोज ने अर्धशतक जड़ा. ये मैच ड्रा पर खत्म हुआ. जानिए मैच में क्या-क्या हुआ.

नॉर्थम्प्टन में खेला गया इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट ड्रा हुआ. भारत ए ने अपनी दूसरी पारी 417/7 पर घोषित की. तनुष कोटियान और अंशुल कंबोज ने कमाल की पारी खेली. भारत ने इंग्लैंड लायंस के सामने जीत के लिए 439 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन लायंस 11 ओवर में 32/3 रन ही बना सकी. इसके बाद मैच ड्रा पर खत्म किया गया.
शतक बनाने वाला था खिलाड़ी, कप्तान ने की पारी घोषित
तनुष कोटियान दूसरी पारी में अपने शतक के करीब पहुँच थे, वह 90 रन बनाकर नाबाद थे तब कप्तान ने दूसरी पारी 417/7 पर घोषित कर दी. कोटियान के साथ अंशुल कंबोज ने भी शानदार पारी खेली और अर्धशतक जड़ा. कोटियान ने 108 गेंदों में 90 रन बनाए, जिसमें 10 चौके जड़े. ये एक ऐतिहासिक पारी भी थी.
भारत ए के लिए नंबर 8 या उससे नीचे के बल्लेबाज के तौर पर तनुष का ये स्कोर संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अंशुल कंबोज का ये पहला अर्धशतक था. इंग्लैंड लायंस के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे फेल हो रहे थे, उन्हें विकेट नहीं मिल रहा था. जिसके बाद उन्होंने पार्ट-टाइम गेंदबाजों से गेंदबाजी करवाई. हालांकि कंबोज और कोटियान ने सूझबूझ भरी पारी खेली, दोनों ने संयम बनाए रखा और विकेट नहीं दिए. इसके बाद कप्तान अभिमन्यु ईश्वर ने टी ब्रेक के बाद पारी घोषित कर दी.
केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड दौरे पर सीनियर मेंस टीम का हिस्सा केएल राहुल का बल्ला भी खूब चला, जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अच्छी खबर है. मैच की पहली पारी में इंडिया ए ने 348 रन बनाए थे, केएल राहुल ने शतक जड़ा था. उन्होंने 116 रन बनाए. दूसरी पारी में राहुल ने 51 रन बनाए.
करुण नायर ने पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए, उन्हें दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने आउट किया. कप्तान अभिमन्यु ने दूसरी पारी में 80 रन बनाए. पहली पारी में अर्धशतक (52) जड़ने वाले ध्रुव जुरेल दूसरी पारी में 28 रूनबनाकर आउट हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















