'अगर आप उन्हें ड्रॉप करते हैं तो...', भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर योगराज सिंह का बयान वायरल
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी योगराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जारी हुए भारतीय स्क्वॉड पर अपना रिएक्शन दिया.

Yograj Singh Champions Trophy 2025 India Squad: बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. अब भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी योगराज सिंह यानी युवराज सिंह के पिता ने रिएक्शन दिया. उन्होंने टीम में सीनियर खिलाड़ियों को रखने की अहमियत बताई.
योगराज सिंह ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर बात की. इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल का भी नाम लिया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए योगराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया के लिए सिलेक्टर्स की तारीफ की.
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बात करते हुए युगराज सिंह ने कहा, "मैं बीसीसीआई और उन लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने उनका सपोर्ट किया. मैंने हमेशा कहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए. अगर आपने ड्रॉप करते हैं, तो आपकी टीम बिखर जाएगी. हम ऑस्ट्रेलिया में हार सकते हैं, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि हमने उन्हें पिछली दो सीरीज में हराया है."
योगराज सिंह ने आगे सिलेक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे चिंता थी कि 5-6 लोगों को ड्रॉप किया जा सकता है, जिसमें शुभमन और विराट शामिल हो सकते हैं. मैं उन्हें सपोर्ट कर रहा था, इसलिए मुझे लगता है कि यह शानदार चीज हुई है. मैं बोर्ड, थिंक टैंक और सिलेक्टर्स को बधाई देना चाहता हूं. मैं इन लोगों की सरहाना करता हूं."
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत
बताते चले की चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होगा लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में मौजूद हैं, जिसमें मेन इन ब्लू के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल है.
ये भी पढ़ें...
Watch: सुनील गावस्कर ने किया डांस, सचिन तेंदुलकर ने गाया गाना, स्टेज पर जमा माहौल; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















