अगर आखिरी वक्त पर भारत ने पाकिस्तान के साथ खेलने से किया मना..., फिर क्या सुपर-4 में होगी एंट्री?
If IND vs PAK Match Cancelled Off: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी विरोध चल रहा है. वहीं अगर टीम इंडिया आज का मैच नहीं खेलती है, तब भारत सुपर-4 में पहुंचेगा या नहीं, आइए जानते हैं.

IND vs PAK In Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेलना तय है. एशिया कप 2025 में होने वाले इस मुकाबले को लेकर देश में काफी विरोध प्रदर्शन चल रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये पहली बार है, जब क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. लेकिन देश में इस मैच का बायकॉट किया जा रहा है. इस मैच को टीवी या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी देखने का लोग विरोध कर रहे हैं. लेकिन अगर टीम इंडिया आखिरी मौके पर खेलने से मना कर देती है, तब भी क्या भारत सुपर-4 में क्वालीफाई करेगा या नहीं, आइए जानते हैं.
भारत ने आखिरी मौके पर किया खेलने से मना, तब?
एशिया कप 2025 में अभी लीग स्टेज के मुकाबले चल रहे हैं. इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है. भारत यूएई के खिलाफ पहला मुकाबला जीत चुका है, वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया. अगर आखिरी मौके पर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया जाता है, तब भी भारत एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच सकता है.
भारत को लीग स्टेज में तीन में से दो मुकाबले जीतना जरूरी है. भारत यूएई के खिलाफ जीत चुका है. टीम इंडिया का पाकिस्तान के अलावा ओमान के साथ भी मैच होगा और भारतीय टीम अगर ओमान को हरा देती है, तब पाकिस्तान के साथ बिना खेले भी सुपर-4 के लिए आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी. भारत का एक मैच जीतने के बाद ही नेट रन रेट (NRR) +10.483 है.
सुपर-4 के लिए ग्रुप-ए से दो टीमें पहुंचेंगी. अगर भारत के अलावा पाकिस्तान भी सुपर-4 में पहुंचता है, तब टीम इंडिया के सामने फिर एक बार पाकिस्तान खड़ा होगा और भारत को अगर एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचना है, तब पाकिस्तान को उस स्टेज पर हराना जरूरी हो सकता है.
BCCI ने शेयर किया पोस्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है, 'सब सेट है और दहाड़ने के लिए हम तैयार हैं'. मैच से पहले अभी तक भारत सरकार और बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति है और मैच रद्द होने का कोई फैसला सामने नहीं आया है. इससे ये जाहिर है कि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे दुबई में भारत-पाकिस्तान का मैच होगा.
All Set & Raring To Go 👍 💪
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
It's Match No. 2️⃣ for #TeamIndia 🇮🇳 in #AsiaCup2025 pic.twitter.com/vKUgTJ1HAD
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















