एक्सप्लोरर
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: 9 देश, 72 मैच और 27 सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत 1 अगस्त से होगी जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच खेला जाएग. इस दौरान ये टूर्नामेंट 2 सालों तक चलेगा जहां 9 टीमें हिस्सा लेंगी. कुल मिलाकर सभी टीमें 72 मैच और 27 सीरीज खेलेंगी.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी ने ऑफिशिल तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लॉन्च कर दिया है. चैंपियनशिप में कुल 9 देश हिस्सा लेंगे. इस दौरान 72 मैच और 27 सीरीज का आयोजन किया जाएगा. ये सीरीज अगले दो सालों तक चलेगी. इन टीमों में से यानी की ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज में से जो टॉप की दो टीमें जो फाइनल में पहुंचेगी उनके बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप खिताब के लिए फाइनल मुकाबला जून 2021 में खेला जाएगा. ये मैच यूके में खेला जाएगा और जो टीम जीतेगी उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिया जाएगा. हर मैच काफी अहम होगा- विराट कोहली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस बार ये साफ देखने को मिला की हर टीम के लिए एक- एक मैच कितना अहम है. यानी की अगर कोई भी टीम लगातार जीतती है और फिर अंत में हार जाती है तो ऐसे में वो टीम हारी हुई ही कहलाएगी. सभी मैच 5 दिन वाले ही होंगे. इसी को देखते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपना बयान दे दिया है.
भारतीय कप्तान ने कहा कि हम इस चैंपियनशिप का इंतजार कर रहे हैं. ये अभी तक का सबसे बड़ा फॉर्मेट वाला खेल होगा. टेस्ट क्रिकेट काफी चैलेंजिंग होता है. भारतीय टीम ने इन सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि हम एक मजबूत टीम है. चैंपियनशिप की शुरूआत 1 अगस्त से होगी जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का मुकाबला खेल जाएगा. इंग्लैंड के पेसर जेम्स एंडरसन ने कहा कि, '' टेस्ट क्रिकेट इस खेल का शिखर है जहां क्रिकेट के इस अलग वर्जन को हर खिलाड़ी खेलना चाहता है. हमारे गेम के लिए ये टूर्नामेंट बेहद जरूरी है जहां हर मैच और हर सीरीज अहम है.''2️⃣ years 9️⃣ teams 2️⃣ 7️⃣ series 7️⃣ 2️⃣ Test matches It all begins on 1 August 🏆 #WTC21https://t.co/PSY2nOuO3x
— ICC (@ICC) July 29, 2019
कैसा होगा प्वाइंट्स टेबल प्वाइंट्स की अगर बात करें तो हर मैच के दौरान हर टीम तीन होम सीरीज और तीन अवे सीरीज खेलेगी. हर सीरीज में 120 प्वाइंट्स होंगे जिसे सीरीज में कितने मैच खेले गए हैं उस हिसाब से प्वाइंट बांटे जाएंगे. हर टीम एक सीरीज में दो से 5 मैचों के बीच खेलेगी. पहले राउंड में सिर्फ 5 दिनों वाले मैच होंगे जिसमें डे नाइट मैच भी होंगे. वहीं जो मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के भीतर होंगे उसे ही गिना जाएगा.All you need to know about the #WTC21 🏏 🤩https://t.co/5QiBPWaDf2
— ICC (@ICC) July 29, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Source: IOCL


















