एशिया कप: पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान खान ने भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने का किया दावा
एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरा मुकाबला 19 सितंबर को भारत के साथ होगा.
एशिया कप के ग्रुप ए के पहले मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दूसरा मुकाबला 19 सितंबर को भारत के साथ होगा.
अपने पहले मुकबाले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को 116 पर ढेर कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान ने जरूरी लक्ष्य 2 विकेट खोकर 158 गेंद पहले हासिल कर लिया.
पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक उस्मान खान ने तीन विकेट लिए. उस्मान ने अपने 7.3 ओवर के स्पेल में महज 19 खर्च किए. अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद उस्मान ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बड़ा दिया है.
उस्मान ने भारतीय टीम को चुनौती देते हुए कहा है कि हांगकांग के खिलाफ मैंने तीन विकेट लिए हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने में कामयाब होउंगा.
पाकिस्तान के लिए महज सात वनडे मैच खेलने वाले उस्मान ने अबतक कुल 18 विकेट ले चुके हैं. आपको बता दें उस्मान की तरह हसन अली ने भी ऐसे ही एक बयान में कहा था कि वह भारत के खिलाफ अकेले पूरी टीम को आउट करना चाहते हैं.
हांगकांग के खिलाफ अपने पहले मैच में हसन अली ने भी दो विकेट लिए हैं. हसन अली और उस्मान के अलावा शादाब खान को दो विकेट जबकि फहीम अशरफ को एक विकेट मिला.
Source: IOCL


















