रणजी ट्रॉफी खेलकर कितना कमा लेता है एक क्रिकेटर? रकम उड़ा देगी आपके होश
Ranji Trophy Player Earned Salary: रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए BCCI काफी मोटी रकम देती है. इन खिलाड़ियों को सैलरी केवल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने पर ही नहीं, बल्कि रिजर्व प्लेयर के तौर पर भी मिलती है.

Ranji Trophy Players Salary Per Match: रणजी ट्रॉफी में कई स्टेट लेवल प्लेयर से लेकर इंटरनेशनल प्लेयर भी हिस्सा लेते हैं. भारत के इस प्रीमियर डॉमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को एक मैच खेलने के लिए खूब मोटी रकम मिलती है. लेकिन रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों का सैलरी का आधार उनका एक्सपीरियंस रहता है. इस टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी जितना ज्यादा अनुभवी होता है, उसे उतनी ज्यादा सैलरी मिलती है.
रणजी ट्रॉफी हाल ही में ज्यादा चर्चा में इसलिए भी आ गई क्योंकि भारत के कई इंटरनेशनल खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने राज्य की टीमों के लिए खेलते नजर आए. भारत के इन प्लेयर्स में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है.
रणजी ट्रॉफी प्लेयर्स की सैलरी
रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों को उनके एक्सपीरियंस को देखते हुए सैलरी मिलती है. बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों के सैलरी स्ट्रक्चर में भी बदलाव किया था.
- इस टूर्नामेंट में खेलने वाले जो खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में 40 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में होने पर एक दिन के 60 हजार रुपये मिलते हैं, वहीं रिजर्व प्लेयर होने पर एक दिन के 30 हजार रुपये मिलते हैं.
- रणजी ट्रॉफी के लिए जो प्लेयर्स 21 से ज्यादा और 40 या उससे कम मैच खेल रहे हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने पर एक दिन के 50 हजार रुपये और रिजर्व प्लेयर के तौर पर रहने पर 25 हजार रुपये मिलते हैं.
- अगर किसी खिलाड़ी ने रणजी खेलना शुरू किया है और वो 20 मैच तक खेल चुका है, तब इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने पर एक दिन के 40 हजार रुपये मिलते हैं. अगर वो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है और रिजर्व प्लेयर के तौर पर खेल रहा है, तब उसे एक दिन के 20 हजार रुपये मिलते हैं.
- रणजी ट्रॉफी में अगर कोई खिलाड़ी अभी तक खेला नहीं है और प्लेइंग इलेवन का स्क्वाड का हिस्सा बना है, तब उसे एक दिन के 25 हजार रुपये मिलते हैं. वहीं इस खिलाड़ी के केवल रिजर्व प्लेयर के तौर पर होने पर कोई रकम नहीं मिलती.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















