Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का समीकरण क्या है? पाकिस्तान हो गया बाहर या अभी उम्मीद बाकी
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. क्या पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है?

Pakistan Semifinal Qualification Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की रेस शुरू हो चुकी है. ग्रुप ए की चारों टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है. इनमें से भारत और न्यूजीलैंड एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक-एक हार मिली है. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, एक मैच हार जाने से उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. यहां आइए जानते हैं कि क्या पाक टीम अब भी सेमीफाइनल में जा सकती है? यदि हां, तो उसे फाइनल चार टीमों में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा? यहां जानिए सबकुछ.
क्या सेमीफाइनल में जा सकता है पाकिस्तान
ग्रुप ए में अभी न्यूजीलैंड पहले और भारत दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश ने अभी कोई मैच नहीं जीता है, लेकिन नेट रन-रेट के आधार पर वह चौथे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान से आगे है. अगर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाना है तो उसे अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. बताते चलें कि 23 फरवरी को पाक टीम का सामना भारत, फिर उसे 27 फरवरी को बांग्लादेश के साथ अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है. यह भी गौर करने वाली बात होगी कि पाकिस्तान अगर अपने बाकी दोनों मैच जीत भी लेता है तो भी उसे बाकी टीमों के नेट रन-रेट और अंकों पर निर्भर रहना होगा.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने के सारे समीकरण
पाकिस्तान अगर अपने अगले दोनों मैच, यानी भारत और बांग्लादेश के खिलाफ हार जाता है तो वह सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. अगर पाक टीम अगले 2 मैचों में एक जीत दर्ज कर पाती है, तो उसे अन्य मैचों के परिणाम और नेट रन-रेट पर निर्भर रहना होगा. वहीं पाकिस्तान अगले दोनों मैच जीत लेता है तो, उसे सुनिश्चित करना होगा कि उसका नेट रन-रेट अन्य टीमों से बेहतर रहे.
यह भी पढ़ें:
क्या युजवेंद्र चहल ने सच में धनश्री को दिए हैं 60 करोड़ रुपये? सच आ गया सामने; जानें पूरी कहानी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















