Happy Birthday Kapil Dev: कपिल देव का वह रिकॉर्ड जिसे नहीं तोड़ सका कोई भारतीय तेज गेंदबाज, जहीर-शमी भी हैं पीछे
Kapil Dev Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान देव के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे अभी तक कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं तोड़ सका है.

Kapil Dev Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. उनके कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिन्हें अभी तक कोई नहीं तोड़ सका. कपिल देव आज (6 जनवरी 2024) अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके ऐसे रिकॉर्ड के बारे में पढ़िए जो अभी तक कोई भी भारतीय नहीं तोड़ सका है. कपिल के नाम बॉलिंग का एक खास रिकॉर्ड दर्ज है.
दरअसल कपिल देव टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले फास्ट बॉलर हैं. उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ सका है. कपिल देव ने 356 इंटरनेशनल मुकाबलों में 687 विकेट झटके हैं. इस बार 24 बार पांच विकेट ले चुके हैं. कपिल देव 2 बार 10-10 विकेट भी ले चुके हैं. भारतीय तेज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं. जहीर ने 303 मुकाबलों में 597 विकेट लिए हैं. इस दौरान 12 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जवागल श्रीनाथ तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज 296 मैचों में 551 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी ने भी अपने करियर में कमाल की बॉलिंग की है. वे चौथे नंबर पर हैं. शमी ने 245 मैचों में 448 विकेट लिए हैं.
गौरतलब है की टीम इंडिया ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी विश्व कप का खिताब जीता था. कपिल ने बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. कपिल 225 वनडे मुकाबलों में 3783 रन बना चुके हैं. वे इस फॉर्मेट में 1 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं. कपिल का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 175 रन रहा है. कपिल देव का घरेलू मैचों का भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे लिस्ट ए के 310 मैचों में 335 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही 5481 रन भी बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद शान मसूद की प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे ठहराया पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















