सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली और शिखर धवन तक, हर किसी ने पढ़े टीम इंडिया की जीत के कसीदे
IND vs ENG Winning Reaction: भारत की केनिंग्टन ओवल टेस्ट में जीत पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली तक सभी ने ये जीत सेलिब्रेट की.

India vs England Oval Test: भारत ने केनिंग्टन ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 6 रनों से हराया. भारत की इस जीत में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज शामिल हुए हैं. सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, इरफान पठान और विराट कोहली समेत सभी दिग्गजों ने शुभमन गिल की टीम को जीत की बधाई दी है. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के कसीदे भी पढ़े हैं.
रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 'टेस्ट क्रिकेट...वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला मैच. सीरीज 2-2, परफॉर्मेंस 10/10. भारत के सुपरमैन. क्या शानदार जीत है'. इस कैप्शन के साथ सचिन ने दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें एक पूरी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हुए और दूसरी मोहम्मद सिराज. सचिन की पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने सिराज को सुपरमैन कहा है.
Test cricket… absolute goosebumps.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2025
Series 2–2, Performance 10/10!
SUPERMEN from INDIA! What a Win. 💙🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ORm1EVcbRH
विराट कोहली ने की सिराज की तारीफ
विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर भारत की जीत के बारे में लिखा कि 'टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत. सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प ने भारत को शानदार जीत दिलाई. खासतौर पर सिराज के बारे में कहना चाहूंगा कि उसने टीम के लिए सब झोंक दिया. मैं उसके लिए बहुत ज्यादा खुश हूं'.
Great win by team india. Resilience and determination from Siraj and Prasidh has given us this phenomenal victory. Special mention to Siraj who will put everything on the line for the team. Extremely happy for him ❤️@mdsirajofficial @prasidh43
— Virat Kohli (@imVkohli) August 4, 2025
युवराज सिंह ने लिखा शानदार पोस्ट
युवराज सिंह ने लिखा कि इससे पता चलता है कि आत्मविश्वास कैसा होता है. हमारे लड़कों ने टेस्ट क्रिकेट में ये वापसी करके कमबैक बताया है. भारत ने लड़ते हुए ओवल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप की तारीफ की. युवराज ने शुभमन गिल की कप्तानी की भी तारीफ की.
This is what self-belief looks like 🔥
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 4, 2025
The boys have delivered one of the most remarkable comebacks in recent Test cricket, fighting back with a historic win at The Oval.@mdsirajofficial rose to the occasion with a brilliant five-wicket haul. #prasidhkrishna held his nerve at… pic.twitter.com/WE99SK4JzL
शिखर धवन ने लिखा- 'क्या कमबैक था ये'
शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि 'क्या कमबैक था ये! मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉल से क्या कमाल दिखाया. दोनों का एटिट्यूड और शांति से खेलना बहुत लाजवाब, सबकुछ परफेक्ट था'. धवन ने आगे लिखा कि 'शुभमन गिल तुम्हारी कप्तानी एकदम पर पॉइंट पर थी और इसमें बहुत कुछ होना बाकी है. मजा आ गया देखकर, तुम सभी पर गर्व है मुझे'.
Kya comeback tha yeh!@mdsirajofficial & @prasidh43 amazing stuff with the ball. Your attitude and playing with calm was brilliant, sab kuch perfect tha! @ShubmanGill your leadership was on point and there's more to come.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 4, 2025
Maza aa gaya dekh ke. Proud of you boys! 🇮🇳🔥… pic.twitter.com/XAwc4TfIg1
यह भी पढ़ें
Source: IOCL



















