Watch: महाकुंभ पर सुरेश रैना की प्रतिक्रिया, जानें यूपी सरकार को लेकर क्या कहा?
Suresh Raina: सुरेश रैना अपनी वाइफ और दोस्तो संग महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मानना है महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद पहले से बेहतर महसूस करूंगा.

Suresh Raina On Maha Kumbh 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने महाकुंभ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर अपनी बात रखी. सुरेश रैना ने कहा कि प्रयागराज आने वाले सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. मैं यहां भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित महाकुंभ में आया हूं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मैं यहां प्रयागराज महाकुंभ में अपनी वाइफ और दोस्तों संग आया हूं. यह अनुभव शानदार होने वाला है.
महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे सुरेश रैना ने क्या-क्या कहा?
सुरेश रैना अपनी वाइफ और दोस्तो संग महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मानना है महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद पहले से बेहतर महसूस करूंगा. उत्तर प्रदेश मेरी कर्मभूमि रही है. दरअसल पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बात कर रहे थे. अब सोशल मीडिया पर सुरेश रैना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP: On Maha Kumbh 2025, former Indian cricketer Suresh Raina says, "I want to congratulate everyone visiting Prayagraj. I have come to visit the grand Maha Kumbh organised by the Indian Government and the state government. I have come here with my wife and… pic.twitter.com/Aw3lxh97a1
— ANI (@ANI) January 24, 2025
ऐसा रहा है सुरेश रैना का क्रिकेट करियर
बताते चलें कि सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैचों के अलावा 226 वनडे और 78 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा वह आईपीएल के 205 मैचों में खेले. भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में सुरेश रैना ने क्रमशः 768, 5615 और 1604 रन बनाए. जबकि आईपीएल में 136.74 की स्ट्राइक रेट और 35.52 की एवरेज से 5528 रन बटोरे. बहरहाल शुक्रवार को सुरेश रैना अपनी वाइफ और दोस्तों संग प्रयागराज पहुंचे.
ये भी पढ़ें-
Jay Shah: ICC चैयरमेन जय शाह MCC वैश्विक सलाहकार बोर्ड का हिस्सा बने, इस दिग्गज को मिली अध्यक्षता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















