Champions Trophy: 'जाते-जाते एक और...', दिग्गज प्लेयर ने की विराट-रोहित से अनोखी मांग; चैंपियंस ट्रॉफी पर कही बड़ी बात
Champions Trophy 2025: भारत अब तक 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है. अब एक दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से गुहार लगाई है.

Praveen Kumar on India Champions Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही अपने क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को लीड कर रहे हैं और अब उनके ऊपर जिम्मेदारी है कि सेमीफाइनल और फाइनल की चुनौती को पार कर भारत को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाएं. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीन कुमार ने भरोसा दिखाया है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जरूर जीतेगी. प्रवीन कुमार, भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस में भी रोहित शर्मा के साथ खेल चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से प्रवीन कुमार ने कहा, "मुझे भरोसा है कि रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जरूर जीतेगी. वो अपने नाम एक और ICC ट्रॉफी जोड़ने वाले हैं. बस इतना बोलूंगा, विराट और रोहित जाते-जाते एक और ICC ट्रॉफी दे दो यार."
भारत का सेमीफाइनल तक का सफर
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली जीत बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर दर्ज की थी. उसके बाद 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान महामुकाबला हुआ, जिसमें विराट के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी थी. लगातार 2 जीत दर्ज कर भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है, लेकिन अब टेबल टॉपर बनने के लिए उसका सामना न्यूजीलैंड से होना है.
विराट कोहली जैसा प्लेयर...
प्रवीन कुमार ने विराट कोहली पर भी बात की. उन्होंने कहा, "विराट अच्छा खेल रहे हैं, वो बड़े मैच के प्लेयर हैं. सवाल उठ रहे थे कि वो फिर से ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हो जाएंगे. क्या यह अब भी उनके लिए समस्या है? ऐसा नहीं है क्योंकि उनके जैसे खिलाड़ी को कमबैक करने के लिए ज्यादा मैच नहीं चाहिए होते. उन्हें सिर्फ एक अच्छी पारी चाहिए थी."
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















