Tim Paine Retirement: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम पेन ने घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर
Tim Paine Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उनका अब तक का करियर शानदार रहा है.
Tim Paine Retirement Australia: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेस से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच खेले गए मैच के बाद शुक्रवार को प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहा. इस दौरान टिम पेन भावुक नजर आए. टीम के साथियों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच खेला गया यह मैच ड्रॉ रहा. अपने इस आखिरी फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने पहली पारी में 62 गेंद पर 42 रन बनाए. वहीं दूसरी इनिंग्स में 3 रन पर नॉट आउट रहे. टिम पेन से साल 2005 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट का आगाज किया था.
पेन के नाम दर्ज है कीर्तिमान
टिम पेन के नाम तस्मानिया की तरफ से घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे अधिक कैच पकड़ने का नाम दर्ज है. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर तस्मानिया के लिए 295 कैच लपके हैं. टिम पेन ने अगस्त 2022 में क्रिकेट में वापसी की थी. इससे पहले उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था. उन्होंने 2022-23 सीजन में घरेलू क्रिकेट में 7 मैच खेले और 156 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उनका औसत 17.33 रहा. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 4 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. वह तस्मानिया की 2 खिताबी जीत में शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: शुभमन गिल को कैच की ट्रेनिंग देने के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उठाया बल्ला, देखें VIDEO