आउट होने से किया इंकार तो मैच के बीच में ही होने लगी हाथा-पाई
आउट होने पर दो खिलाड़ियों के बीच हुआ विवाद हाथा पाई तक पहुंच गया.
क्रिकेट के मौजूदा दौर में कई तरह के टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस खेल को आधुनिक बनाया जा रहा है. मैदान पर होने वाली हर तरह की छोटी से बड़ी घटनाओं पर नजर रखी जाती है ताकि निष्पक्ष तरीके से इस खेल को खेला जाए लेकिन इंग्लैंड के नॉर्थ वेल्स क्रिकेट लीग में एक मैच के दौरान ऐसी घटना हुई जो शायद ही कभी देखने को मिलता है.
दरअसल नॉर्थ वेल्स क्रिकेट लीग में दो खिलाड़ियों के बीच ऐसी लड़ाई हुई जो शायद बचपन में गली क्रिकेट खेलते समय बच्चे आपस में करते हैं. यह घटना सेंट असफ और नॉर्थोप के बीच खेले गए मैच के दौरान हुई. इस दौरान काफी देर तक खेल को रोक कर रखना पड़ा.
सेंट असफ के ओपनर बल्लेबाज मैट रयान कैच आउट होने के बाद पवेलियन वापस जाने से मना कर दिया. रयान को ऐसा लग रहा था कि गेंद उसके बल्ले से नहीं लगी. इसके बाद वहां मौजूद फील्डर के साथ उनकी बहस होने लगी. दोनों के बीच इस दौरान गहमा गहमी भी देखने को मिली लेकिन मामला बिगड़ कर हाथा-पाई तक पहुंच गया और दोनों मैदान पर ही भिड़ गए.
इस दौरान रयान जमीन पर गिड़ पड़े जिसकी वजह से उनके सिर में हल्की चोट भी आई है. मामला और बिड़ता देख मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने आकर बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर दोनों शांत हुए.
जब रयान और फील्डर के बीच लड़ाई हुई तो वह 36 रन बनाकर खेल रहे थे.
वहां मौजूद दर्शकों का कहना था कि यह बिल्कुल ही अजीब था. यह आश्चर्य करने वाला है. क्रिकेट में शायद ही इस तरह की घटना कभी देखने को मिलती है.
इस घटना के बाद नॉर्थोप टीम के मैनेजर डेल हार्ले और सेंट असफ के कप्तान विलियम रयान ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. वहीं क्लब के अधिकारियों ने इसकी जांच कर तीन हफ्तों के भीतर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.
इस मामले में पैनल अंपायर, मैच रेफरी और मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से भी पूछ-ताछ की जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















