Yuvraj Singh Biopic: युवराज सिंह पर बनेगी फिल्म! पिता योगराज का बयान सामने आया; बताया कैसी रहेगी कहानी
Yuvraj Singh Biopic: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म पर बड़ा अपडेट आया है. उनके पिता योगराज सिंह ने बताया कि इस फिल्म की कहानी कैसी रहेगी?

Yuvraj Singh Biopic: क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है क्योंकि भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बायोपिक फिल्म को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. युवराज को अपनी स्टाइलिश बैटिंग और ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. अब उनके पिता योगराज ने मीडिया से वार्ता के दौरान बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वो युवराज सिंह की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.
योगराज सिंह ने 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म में काम करते हुए जबरदस्त फेम हासिल किया था. उन्होंने बताया कि वो 'द मैन ऑफ द लॉन्गेस्ट हावर' नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में युवराज और उनके पिता के संबंधों पर काफी जोर दिया जाएगा. योगराज ने बताया कि युवराज ने अपनी बायोपिक फिल्म को टाइटल भी दे दिया है और उन्हें केवल फाइनल प्लान पर मोहर लगानी है. उनके अनुसार इस मूवी में युवराज का क्रिकेट में सफर और एक बाप-बेटे की जोड़ी पर ज़ोर दिया जाएगा. युवराज सिंह इससे पहले बता चुके हैं कि वो रणबीर कपूर को अपना किरदार निभाते हुए देखना चाहते हैं.
#YuvrajSingh's biopic confirmed!!! pic.twitter.com/WVzZTJCbm1
— Arjun Bhalla (@arjunbhalla18_) June 18, 2024
6 छक्कों से मिला था फेम
युवराज सिंह की लोकप्रियता ने तब रफ्तार पकड़ी जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 6 गेंद में 6 छक्के लगा दिए थे. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर दुनिया भर में सनसनी फैला दी थी. यदि युवराज की बायोपिक बनती है तो उनके 6 छक्कों को भी जरूर कवर किया जाएगा. ये वही मैच था जिसमें युवराज ने मात्र 12 गेंद में फिफ्टी लगाकर इतिहास रचा था.
अभी USA में हैं युवराज सिंह
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह अभी USA में हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सह-मेजबान देश है. युवराज सिंह को इस विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया था. युवराज क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए कई अमेरिकी शोज़ पर भी दिखे हैं. उन्हें कई मुकाबलों के दौरान मैदान में फैंस के साथ सेल्फी लेते भी देखा गया.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















