विराट कोहली ने नहीं मानी BCCI की बात, टेस्ट क्रिकेट से ले लिया संन्यास? जानें रिटायरमेंट पोस्ट की सच्चाई
Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है? जानिए क्या है इस वायरल दावे की पूरी सच्चाई. क्या वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

Fact Check Virat Kohli Announces Test Retirement: रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए कुछ ही दिन हुए हैं. उसके बाद विराट कोहली भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने की खबरों के कारण चर्चा में बने हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट ने संन्यास लेने के संदर्भ में BCCI को अपना संदेश पहुंचा दिया है. अब विराट कोहली ने वाकई में रिटायरमेंट ले ली है? ये हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट का स्क्रीनशॉट धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. यहां जानिए क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई?
विराट कोहली ने नहीं मानी BCCI की बात!
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक विराट कोहली से अनुरोध किया गया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को बदल लें. इस बीच सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि विराट कोहली ने बहुत सोच विचार करने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वायरल स्टेटमेंट अनुसार उन्होंने BCCI, कोच, साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ का भी धन्यवाद किया. उन्होंने फैंस द्वारा मिले सपोर्ट का भी आभार जताया, लेकिन क्या विराट वाकई में रिटायर हो गए हैं? इससे साफ हो जाता है कि विराट ने बीसीसीआई की बात नहीं मानी है.
🚨VIRAT KOHLI HAS ANNOUNCED HIS RETIREMENT FROM TEST CRICKET🚨
— Mufaddal Vorah (@aaravaltt) May 11, 2025
THANK YOU FOR THE MEMORIES KING 🫡 pic.twitter.com/fnfTdVmFxF
क्या सच में रिटायर हो गए विराट कोहली?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्टेटमेंट में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. विराट कोहली ने खुद ऐसा कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है कि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ली है. वहीं BCCI की ओर से भी ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है. विराट कोहली का यह रिटायरमेंट स्टेटमेंट पूरी तरह फेक है.
विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो अभी तक उन्होंने 123 मैचों में 9.230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतकीय पारी खेली हैं.
यह भी पढ़ें:
किस भारतीय क्रिकेटर का घर है सबसे महंगा? जानें विराट, रोहित और सूर्या के बंगले की कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















