ENG Vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में हो सकते हैं बदलाव, खराब प्रदर्शन के बावजूद बना रहेगा यह खिलाड़ी
ENG Vs WI: कोरोना वायरस के खतरे के बीच 8 जुलाई से 117 दिन के अंतराल पर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से खेला जाएगा.

ENG Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कई खिलाड़ी निशाने पर है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार से शुरू हो रहे मैच में इंग्लैंड की टीम में बदलाव देखे जा सकते हैं. हालांकि इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का समर्थन किया है.
इंग्लैंड की टीम को साउथैम्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विंडीज के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. बटलर पहले टेस्ट में बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में वह 35 और नौ रन ही बना पाए थे.
सिल्वरवुड ने कहा, "मैच से पहले अभ्यास के दौरान जोस शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. वह पहली पारी में भी लय में दिख रहे थे. उन्हें क्रीज पर समय बिताने और बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है जिसे वह खुद भी जानते हैं."
टीम में हो सकते हैं ये बदलाव
उन्होंने कहा, "हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह आत्मविश्वास से भरे हो. हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे. बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि उनके लिए दिन कैसा है, अगर वह कुछ रन बना लेंगे तो बाकी बातों का कोई मतलब नहीं रहेगा."
टीम के दूसरे विकेटकीपर बेन फॉक्स को मौका दिए जाने के बारे में कोच ने कहा, "मैं आलोचना कर के जोस पर और ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता क्योंकि मुझे नहीं लगता इससे उन्हें ज्यादा फायदा होगा. ऐसे में हम उन्हें सफल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ मौका देना चाहते हैं."
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में कप्तान जोए रूट की वापसी होना तय है. रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बने थे. वहीं तेज गेंदबाज स्टुवर्ट ब्रॉड की भी टीम में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा ऊपरी क्रम के बल्लेबाज जोए डेनली का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.
विश्व कप फाइनल 2019: किताब में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, सुपर ओवर से पहले स्टोक्स ने लिया था सिगरेट ब्रेकSource: IOCL
















