IND vs ENG 3rd Test Day 4 Stumps : रोमांचक मोड़ पर लॉर्ड्स टेस्ट, भारत को जीत के लिए चाहिए 135 रन, अभी बचे हैं 6 विकेट
IND vs ENG 3rd Test Day 4 Stumps: लॉर्ड्स टेस्ट का आज चौथा दिन रहा. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने पर चार विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. भारत को मैच जीतने के लिए अभी भी 135 रनों की जरुरत है.
LIVE

Background
England vs India, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. इस टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. इसी वजह से ऐसा माना जा रहा है कि मानो यह टेस्ट अब आज से शुरू हो रहा है. जिस भी टीम के नाम आज का दिन रहेगा, वो टीम इस टेस्ट मैच को जीत सकती है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 ओवर में 2 रन बनाए. तीन दिनों का खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन मुकाबला अब भी वहीं है जहां से शुरू हुआ था. दरअसल इंग्लैंड के बाद भारत ने भी अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए हैं. तीसरे दिन राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया, वहीं रवींद्र जडेजा ने मौजूदा सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया. कप्तान शुभमन गिल इस पारी में नहीं चल पाए, लेकिन उपकप्तान ऋषभ पंत ने 74 रनों का योगदान दिया.
तीसरे दिन भारत ने 145/3 से अपने स्कोर को आगे बढ़ाया. केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मजबूती से भारतीय स्कोरबोर्ड की गति को बनाए रखा. राहुल और पंत के बीच कुल 141 रनों की साझेदारी हुई, इस बीच पंत लापरवाही भरे अंदाज में भागते हुए 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए. उनके कुछ देर बाद ही केएल राहुल भी चलते बने, जिन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी करने के अगली ही गेंद पर विकेट गंवाया. राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए.
254 के स्कोर तक भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन टीम इंडिया बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई का प्लान बनाकर खेल रही है. ऐसे में छठे विकेट के लिए नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जडेजा ने मिलकर 72 रनों की पार्टनरशिप की. नितीश का विकेट गिरने के बाद वाशिंगटन सुंदर और जडेजा ने मोर्चा संभाला. सुंदर और जडेजा के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई, जिससे लगने लगा था कि टीम इंडिया 400 रनों का आंकड़ा पार कर जाएगी.
रवींद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए, तब भारत ने 376 के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवाया था. यानी एक समय 376 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम ने अगले 11 रनों के भीतर बाकी 4 विकेट गंवा दिए. सुंदर ने 23 रन बनाए और अंत में बड़ा शॉट खेलकर आउट हुए. अब लॉर्ड्स टेस्ट जैसे कोई वनडे मैच बन गया है, क्योंकि तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद भी दोनों टीम बराबरी पर हैं और आखिरी दो पारी ही लॉर्ड्स टेस्ट का परिणाम तय करेंगी.
IND vs ENG 3rd Test Day 4 Stumps: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को मैच जीतने के लिए चाहिए 135 रन
लॉर्ड्स टेस्ट का आज चौथा दिन रहा. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 33 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे हैं. भारत को मैच जीतने के लिए अभी भी 135 रनों की जरुरत है. इससे पहले इंग्लैंड की पारी सिर्फ 192 रनों पर सिमट गई. वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दो-दो सफलता मिली.
IND vs ENG 3rd Test Live: भारत को लगा तीसरा झटका
भारतीय टीम को 53 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए हैं. ब्राइडन कार्स ने उन्हें आउट किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















