एक्सप्लोरर
Ashes Test Day 2 : स्मिथ के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 497 रन, इंग्लैंड की खराब शुरूआत
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर मजबूत स्थिति में हैं जहां एक मैच में बाहर रहे स्टीव स्मिथ के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 497 रन बना लिए हैं.

स्टीवन स्मिथ के करियर के तीसरे दोहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित कर दी. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस ने जोए डेनले को 10 के कुल स्कोर पर मैथ्य वेड के हाथों कैच करा इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत से वंचित रख दिया. स्टम्प्स तक हालांकि रोरी बर्न्स 15 और क्रेग ओवरटन तीन रन बनाकर खड़े हैं. इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 474 रन पीछे है. स्मिथ का दमदार प्रदर्शन स्मिथ ने 319 गेंदों पर 24 चौके और दो छक्कों की मदद से 211 रन बनाए. यह टेस्ट में उनका तीसरा दोहरा शतक है. इससे पहले के दोनों दोहरे शतक भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं. दिन के तीसरे सत्र में स्मिथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का शिकार बने. स्मिथ 438 के कुल स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. उनके बाद मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को धोया. स्टार्क 58 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर नाबाद लौटे. स्टार्क के साथ नाथन लॉयन 26 रन बनाकर नाबाद रहे. स्मिथ का कप्तान टिम पेन ने बखूबी साथ दिया है और दोनों ने छठे विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की. इसी साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन चायकाल तक पांच विकेट खोकर 369 रन बना लिए थे. पेन हालांकि दिन के तीसरे सत्र में क्रेग ओवरटन का शिकार हो गए. कप्तान ने 127 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाए. कप्तान का पहला अर्धशतक यह पेन का इस सीरीज में पहला अर्धशतक है. इसी के साथ पेन एशेज में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे कप्तान-विकेटकीपर बन गए हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही जैक ब्लैकहेम ने 1894 में और इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट ने 1998 में कप्तान-विकेटकीपर रहते हुए पचास का आंकड़ा छुआ था.
वहीं स्मिथ ने भी कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं. यह स्मिथ का टेस्ट में 26वां शतक है. वह सबसे तेजी से 26 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले डॉन ब्रेडमैन का नंबर है जिन्होंने सिर्फ 69 पारियों में 26 टेस्ट शतक पूरे किए थे. वहीं स्मिथ के अब टेस्ट में 6,750 से ज्यादा रन हो गए हैं वह कोहली से पहले इतने रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने 76 टेस्ट में इतने रनों का आंकड़ा छुआ था जबकि यह स्मिथ का यह 69वां टेस्ट है. पेन के जाने के बाद भी हालांकि स्मिथ को रोकना इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर ही साबित हुआ. नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज ने बड़ी आसानी से 200 का आंकड़ा पार किया. रूट की गेंद पर वह रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में बैकवर्ड प्वांइट पर जो डेनले के हाथों लपके गए. उनसे पहले पैट कमिंस (4) भी पवेलियन लौट चुके थे.Steve Smith was simply sensational with his third #Ashes double-century to guide our Aussies to 8-497 declared. England are 1-23 in replay at stumps on day two. pic.twitter.com/qJi8NvUisd
— Cricket Australia (@CricketAus) September 5, 2019
यहां से स्टार्क और लॉयन ने ऑस्ट्रेलियाई स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया और नौवें विकेट के लिए 59 रन जोड़े. स्टार्क ने स्मिथ के साथ मिलकर भी आठवें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 170 रनों के साथ की थी. भोजनकाल से पहले उसने ट्रेविस हेड (19) और मैथ्यू वेड (16) के विकेट खो दिए थे, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए स्मिथ सिर दर्द बनकर खड़े थे. उन्होंने पहले सत्र की समाप्ति से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया और एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. इस शतक को मिलाकर स्मिथ के एशेज में कुल 11 शतक हो गए हैं. स्मिथ का यह इंग्लैंड के खिलाफ पिछली आठ पारियों में पांचवां शतक है. दिन के दूसरे सत्र में पूर्व कप्तान को मौजूदा कप्तान का साथ मिला और दोनों ने अंगद की तरह विकेट पर पैर जमा टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. इस बीच हालांकि पेन को दो बार जीवनदान भी मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया.पहले दिन बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था. पहले दिन मार्नस लाबुस्शाने ने 67 रनों की पारी खेल स्मिथ का अच्छा साथ दिया था. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन, जैक लीच और ओवरटन ने दो-दो विकेट लिए. रूट के हिस्से एक अहम विकेट आया.Finally! A fantastic innings from Steve Smith comes to an end. Scorecard/Clips: https://t.co/rDgrysSBQA#Ashes pic.twitter.com/F1dGlEAim3
— England Cricket (@englandcricket) September 5, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















