WIvSL: शेन डोरिच के अर्धशतक से संभली वेस्टइंडीज की पारी
बेहतरीन फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच के नाबाद अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरकर पांच विकेट पर 132 रन बनाये.

ब्रिजटाउन: बेहतरीन फार्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच के नाबाद अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरकर पांच विकेट पर 132 रन बनाये.
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे वेस्टइंडीज ने शीर्ष क्रम के अपने पांच बल्लेबाज तब गंवा दिये जबकि स्कोर केवल 53 रन था.
इसके बाद डोरिच ने नाबाद 60 रन की पारी खेली. उन्हें कप्तान जैसन होल्डर का अच्छा साथ मिला जो अभी 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने अभी तक छठे विकेट के लिये 79 रन जोड़े हैं.
डोरिच ने पोर्ट आफ स्पेन में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की 226 रन से जीत में पहली पारी में नाबाद 125 रन और ड्रा छूटे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 55 रन बनाये थे.
दिनेश चंदीमल पर प्रतिबंध के कारण श्रीलंकाई टीम की अगुवाई कर रहे तेज गेंदबाज सुरंगा लखमल (42 रन देकर दो विकेट) ने डेवोन स्मिथ (दो) और क्रेग ब्रेथवेट (दो) को पांचवें ओवर तक पवेलियन भेज दिया. लाहिरू कुमारा ने कीरेन पावेल (चार) को नहीं टिकने दिया.
इसके बाद कासुन रजीता (36 रन देकर दो विकेट) ने शाई होप (11) और रोस्टन चेज (14) को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया.
Source: IOCL

















