कप्तान धोनी को मिला जीत का अनोखा तोहफा !
कप्तान धोनी को मिला जीत का अनोखा तोहफा !


नई दिल्लीः जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टी20 सीरीज 2-1 से जीतने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी होटल में आराम फरमा रहे थे और सुबह सुबह उन्हें उनका लकी नंबर एक कॉफी के सहारे मिला.

धोनी ने तुरंत इस तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट की धोनी ने पोस्ट में लिखा... ब्रेकफास्ट के लिए अभी तुरंत मुझे परोसा गया है.. धन्यवाद आप सभी का. खास बात यह है कि इस कॉफी में कप्तान धोनी का लकी नंबर 7 दिखा रहा है. आमतौर पर कॉफी में स्माइली या दिल बनाकर लोगों को परोसा जाता है लेकिन धोनी को उनके लकी नंबर के साथ परोसा गया.
Just got served this during breakfast.thanks guys pic.twitter.com/itK7Eewo0j
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) June 23, 2016
आपको बता दें कि 7.7.1981 को धोनी का जन्म हुआ था और धोनी नंबर सात को अपना लकी नंबर मानते हैं. उनके जर्सी का नंबर भी 7 है. उनके पास जो गाड़ियां हैं उनका नंबर भी 7 ही रहता है.
सीरीज जीतने के बाद धोनी के लिए ये दिन और भी खास बन गया होगा.
Source: IOCL

















