Bollywood News: फिल्म 21 की स्पेशल स्क्रीनिंग में उमड़ा बॉलीवुड, धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सितारे (30.12.2025)
फिल्म 21 की खास स्क्रीनिंग मुंबई में एक यादगार और भावनात्मक शाम में बदल गई। इस मौके पर पूरा बॉलीवुड एकजुट नजर आया। फिल्म को लेकर उत्साह इसलिए भी खास है क्योंकि इसे धर्मेंद्र की आखिरी फिल्मों में से एक माना जा रहा है, वहीं इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। स्क्रीनिंग में सनी देओल, बॉबी देओल और सलमान खान भावुक दिखाई दिए। बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए ऐसा पल रच दिया कि वहां मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो गईं। रेखा ने अगस्त्य नंदा के पोस्टर पर प्यार लुटाया, जबकि तब्बू और फातिमा सना शेख का खास बॉन्ड भी चर्चा में रहा। श्वेता बच्चन बेटे को सपोर्ट करने पहुंचीं और उनकी खुशी साफ झलकी। नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, जितेंद्र, रंजीत, अमीषा पटेल और कई अन्य सितारों की मौजूदगी ने इस शाम को और खास बना दिया। अब सभी को 1 जनवरी 2026 का इंतजार है, जब 21 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
























