CSK vs RCB: चेपॉक में चेन्नई की बादशाहत बरकरार, 17वें सीजन के पहले मैच में RCB को 6 विकेट से रौंदा
CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. 174 के लक्ष्य को चेन्नई ने 8 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.

Background
CSK Vs RCB Live Updates: आज से आईपीएल 2024 का आगाज़ हो रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. चेन्नई और आरसीबी के मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे. अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और एआर रहमान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे.
नए कप्तान के साथ उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स
आरसीबी की टीम जहां नई जर्सी और नए नाम के साथ उतरेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी. दरअसल, एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के आगाज़ से एक दिन पहले कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया. उन्होंने युवा ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी है.
नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी RCB
आईपीएल 2024 से कुछ दिन पहले ही RCB ने अपना नाम बदला. साथ ही फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए नई जर्सी भी लॉन्च की. अब कोहली की टीम को 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' के नाम से जाना जाएगा. वहीं पहले RCB की टीम की जर्सी का कॉम्बिनेशन लाल और काले रंग का था, लेकिन अब जर्सी पर काले की जगह नीला रंग कर दिया गया है.
स्पिनर्स की मददगार होगी पिच
चेन्नई और आरसीबी का मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद होती है. यही वजह है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स फेवरेट है. दरअसल, आरसीबी के पास चेन्नई के मुकाबले कम असरदार स्पिनर हैं.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, आकाश दीप, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र/डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, महीष तीक्षणा और मुस्ताफिजुर रहमान.
CSK vs RCB Full Highlights: चेन्नई ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही चेन्नई की नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में शुरुआत जीत के साथ हुई. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 गेंद पहले ही सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 37, अजिंक्य रहाणे ने 27, शिवम दुबे ने नाबाद 34 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए. इससे पहले गेंदबाजी में चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट झटके.
CSK vs RCB Live Score: चेन्नई को 12 गेंद में बनाने हैं 10 रन
18 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 164 रन हो गया है. चेन्नई को अब जीत के लिए 12 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाने हैं. दुबे 28 और जडेजा 24 रनों पर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















